



बैकुंठपुर-पिछले दिनों बिलासपुर में राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप कप 2023 का आयोजन किया गया था जिसमें शहर के अंशुल एंव गौरव ने जिले को गौरवान्वित किया है। बताना चाहेंगे कि राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप फेडेरेशन कप के जूनियर राउण्ड में अंशुल सिंह और सीनियर राउंड में कुमार गौरव ने गोल्ड जीता है। अंशुल सिंह वैष्णवी पब्लिक स्कूल चर्चा के कक्षा 03 का छात्र है। अंशुल सिंह और कुमार गौरव दोनों शहर के अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह के परिवार से हैं जिनमें अंशुल अधिवक्ता का पुत्र है वहीं कुमार गौरव अधिवक्ता के छोटे भाई हैं। अंशुल और कुमार गौरव के इस कामयाबी से शहर में खुशी का माहौल व्याप्त है।