दिल्ली-अगर आपने अब तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो 31 जुलाई 2023 तक हर हाल में अपने पैन कार्ड को अपने आधार से लिंक करा लें।वहीं जानकारी मिल रही है कि 01 अगस्त 2023 के बाद से आयकर विभाग जुर्माने की वर्तमान राशि को बढ़ाने पर विचार कर सकती है। संभव है कि अगर आयकर विभाग ने जुर्माने की राशि में किसी प्रकार का कोई इजाफा नहीं किया तो आयकर विभाग बिना लिंक हुए सभी पैन कार्डों को पूरी तरह से निष्क्रिय भी कर सकती है,जिसके बाद दोबारा कभी नवीन पैन कार्ड के लिए आवेदन करना भी असंभव हो जाएगा। वहीं बहुत लोगों का मानना है कि इसमें अभी और भी तारीखें बढ़ेंगी और जुर्माने की राशि में भी बढ़ोतरी होगी, जुर्माना अदा कर लिंक करा लेंगें,पर जो जानकारी निकल कर सामने आ रही,उसके मुताबिक 01 अगस्त 2023 के बाद ऐसा कुछ भी नहीं होगा, क्योंकि यह सारा एक सिस्टम से होता है। बहुत से लोग अब भी यही सोच रहे होंगे कि अगर आपका पैन एक बार इन एक्टिव हो गया तो नया पैन बनवा लेंगे। बीएसपीएल न्यूज अपने सभी पाठकों से अपील करता है कि सभी पैन और आधार धारक 31 जुलाई 2023 तक अनिवार्य रुप से अपने आधार पैन को लिंक कराएं।
कैसे जांचें कि आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं –
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status
सबसे पहले यह स्क्रीन दिखेगा जहा आप आप पैन संख्या और आधार संख्या डाल कर चेक कर सकते हैं,स्क्रीन संख्या-1
स्क्रीन संख्या-2