रायपुर-प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों में मौजूदा सरकार को लेकर आक्रोश इस कदर है कि हर दिन कोई न कोई कुंभकर्ण की नींद में लीन भूपेश सरकार को किसी न किसी रुप में जगाने का प्रयास कर रहा है। इस बार छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के बैनरतले अपने 05 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 06 अगस्त 2023 को राजधानी रायपुर के तुता निमोरा नवा रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। इस आंदोलन में प्रदेश भर के लाखों अनियमित कर्मचारियों का जमावड़ा संभव है। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि हमारे द्वारा सरकार से अपने जायज मांगों को लेकर आवेदन निवेदन निरंतर कर रहे हैं,जिसपर सरकार सिर्फ पत्र जारी कर जानकारी मंगवाने का कार्य करती है, परंतु उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही,जिसे लेकर यह धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम करने की व्यापक रुप रेखा अपनाई जा रही है। वहीं पिछली बार तो निकम्मी सरकार के आला अधिकारियों के द्वारा संघ के पदाधिकारियों के ऊपर कानून की 151 जैसे धाराओं में कार्यवाही कर आंदोलन को शांत करने की कोशिश की थी, लेकिन इस बार सरकार क्या रुख अपनाती है,अब यह देखना लाजमी होगा।
अब एक और जेल यात्रा….कौन करने जा रहा यह जेल यात्रा..अब क्या करेगी मौजूदा सरकार……
bsplnews
खबर सुनें
स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें
[democracy id="3"]