अब कितने कर्मचारी का कौन सा संघटन किसके साथ मिलकर करेगा विरोध प्रदर्शन….पढ़े पूरी खबर

खबर सुनें

रायपुर-सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई को देखने के उपरांत भी अपने आंखों में धृतराष्ट्र की तरह ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी धृतराष्ट्र की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ आउट सोर्सिंग-ठेका कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक
राजेश गुप्ता ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि प्रदेश के सभी शासकीय विभागों कार्यरत 75 हजार से अधिक आउटसोर्सिंग-ठेका कर्मचारी अपनी विभाग में समायोजन एवं नियमितीकरण को लेकर मुखर है तथा निरंतर अपनी समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष रखते रहे हैं, परन्तु सरकार ने मांगों को निरंतर अनसुना कर रही है। प्रांतीय संयोजक का कहना है कि छत्तीसगढ़ आउट सोर्सिंग-ठेका कर्मचारी फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर आगामी आन्दोलन छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के साथ मिलकर लडे़गा। राजेश ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने अपने “जन-घोषणा-पत्र” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने का वादा किया है,अनियमित मंच से 14.02.2019 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं वचन दिया था कि इस वर्ष किसानों लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा। अनियमित संघो के आवेदनों का परीक्षण करने कमेटी बनाई गई जो आज पर्यंत तक रिपोर्ट नहीं सौंप सकी है। अद्यतन लगभग साढ़े चार वर्ष उपरांत भी प्रदेश के आउट सोर्सिंग-ठेका कर्मचारी का विभाग में समायोजन एवं नियमितीकरण नहीं हो पाया है,जिसे लेकर आउटसोर्सिंग-ठेका कर्मचारी अपने मांगों को लेकर अनियमित कर्मचारी मोर्चा के साथ सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन करने की योजना में हैं।

आउटसोर्सिंग-ठेका बंद करने से सरकार को कितनी होगी बचत-

आउटसोर्सिंग-ठेका बंद करने से सरकार के राजस्व में औसत 40 प्रतिशत (ई.पी.ऍफ़.-13, ईएसआईसी-3.5, प्लेसमेंट एजेंसी का सेवा शुल्क-5 (औसत), जी.एस.टी.-18 प्रतिशत ) का बचत होगा |

प्रदेश के किन विभागों में कितने आऊटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यरत हैं-

01-इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग-338
02-राष्ट्रीय बागवानी मिशन-124
03-आबकारी विभाग – 6000
04-आई.टी.आई.-540
05-छत्तीसगढ़ संवाद-147
06-जल जीवन मिशन -464
07-शिक्षा विभाग-1184
08-श्रम विभाग -800
09-चिकित्सा शिक्षा विभाग-700
10-छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल-450
11-मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन लिमिटेड-401
12-छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण-350
13-छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम-350
14-समाज कल्याण-277
15-उच्च शिक्षा विभाग-217
16-राज्य शहरी विकास अभिकरण-170
17- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन-150
18-पर्यावरण संरक्षण मंडल-134
19-रायपुर विकास प्राधिकरण-132
20-नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण-95
21-छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड-84
22-मिनरल डेवलोप्मेंट कारपोरेशन लिमिटेड 68
23-राष्ट्रीय पोषण अभियान-67
24-समग्र शिक्षा-64
25-छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड-30
21-छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा)-24
22-छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड-21
23-प्रमुख अभियंता, जल संसाधन-19
24-संजीवनी एक्सप्रेस 108 एवं महतारी एक्सप्रेस 102 कर्मचारी -3000
25-छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण 716
26-परिवहन विभाग 70
27-कियोस्क कर्मचारी-450
28-नगरीय प्रशासन एवं विकास-25000
29-विद्युत् विभाग-25000

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »