अब या तो फिर आयगी भूपेश की सरकार या फिर कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार रहे भूपेश की सरकार,छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा 18 को होगा मौन सत्याग्रह और विधानसभा घेराव, प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें

खबर सुनें

रायपुर-पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ सहित अन्य संघों के द्वारा अपने जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का प्रयास किया जा रहा था,जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी कुर्सी से चिपके नजर आए। मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए उपेक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ तथा अन्य सहयोगी संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि इतने दिनों से किए जा रहे निवेदनों पर मुख्यमंत्री ने जमकर उपेक्षा की है,जिस पर सभी ने अब एकमत होकर एक राय बना ली है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगर इनकी जायज मांगों को मान लेते हैं तो ये फिर इन्हें सिंहासन में बैठा देंगें यह इनका वादा है,और अगर इनकी उपेक्षा करने की कोशिश करते हैं तो फिर भूपेश बघेल और इनकी सरकार बोरिया बिस्तर बांधकर तैयार रहे। इसे लेकर ही
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर कल दिनांक 18 जुलाई को रायपुर के बूढ़ा तालाब जो कि धरना स्थल है,पर मौन सत्याग्रह एवं विधानसभा का घेराव किया जाएगा। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू,सचिव नीलेश किरण ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ कम्प्यूटर शिक्षक संघ रमा शर्मा,तेन्दूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक संघ,राजनांदगांव सोमन राव,हथकरघा श्रमिक कल्याण संघ उमेन्द्र कुमार मारकण्डे,प्रांता ग्राम पंचायत भृत्य कल्याण संघ रायपुर सोमनाथ तारक,संविदा महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं समन्वयक संघ छ.ग. रीना दिल्लू,संघर्षशील प्रेरक/पंचायत कल्याण संघ छ.ग. संदीप द्विवेदी,छ.ग.भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण अनियमित कर्मचारी संघ रायपुर ईश्वर प्रसाद साहू,शासकीय आयुर्वेद औषधालय लोखण्डी,जशपुर छ.ग. लक्ष्मीनाथ नाग,विद्यामितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ छ.ग राकेश साहू,छत्तीसगढ़ संविदा नर्सिंग शिक्षक संघ(नर्सिंग शिक्षक-97,सेवा समाप्ति-25,दैनिक वेतन-22,प्लेसमेंट-31) डाॅ.उमा शेंडे,किसान मित्र संघ छत्तीसगढ़ गोपेन्द्र कुमार साहू, छ.ग.शासकीय आईटीआई मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ हरीश साहू,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक छ.ग. दैनिक वेतन भोगी भृत्य कर्मचारी संघ मिथलेश मस्तके,नगरीय निकाय अनियमित कर्मचारी संघ,जगदलपुर मुन्नानायक,छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया संयुक्त महासंघ,रायपुर यशोदा साहू,छ.ग.अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ पुरूषोत्तम साहू,नवा रायपुरकर्मकार कल्याण संघ यादराम सिन्हा,डे एन यू.एल एम न.पा रायपुर निर्मला चैहान,छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला/पुरूष महासंघ पवन नायक,छ.ग.दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ कमलनारायण साहू,दैनिक वेतनभोगी छ.ग.दुग्ध कर्मचारी संघ कृष्णकुमार यादव,छ.ग.प्रदेश लघु वनोपज सीनियर/जूनियर एक्सीक्यूटिव संघ गौरव तिवारी,छ.ग.नवीन व्यवसायिक प्रशिक्षक कल्याण संघ विनय हरिवंश,महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याता समूह छ.ग. लवकुमार वर्मा,छ.ग.वैकल्पिक वैक्सीन वितरण कार्यकर्ता संघ राजेन्द्र कुमार लावत्रे,छ.ग.उप पंजीयक पंजीयन एवं मुद्रांक जूनियर एसोसिएट कम्प्यूटर आपरेटर संघ विरेन्द्र चैहान,नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ,बिलासपुर सचिन शर्मा,छत्तीसगढ़ मण्डी समिति प्लेसमेंट कर्मचारी संघ चुम्मनलाल साहू,छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग (मध्यान भोजन) कम्प्यूटर आपरेटर संघ कमलेश साहू,जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं शहरी आवासीय अनियमित कर्मचारी संघ सौरभ मिश्रा,छत्तीसगढ़ के्रडा प्लेसमेंट कर्मचारी कल्याण संघ निलेश कुमार किरण पी.एच.ई विभाग प्लेसमेंट कर्मचारी संघठन अनुज मिश्रा,छ.ग.प्रदेश उद्यानिकी दैनिक वेतन भोगी श्रमिक संघ चितरंजन दास,छत्तीसगढ़ संविदा चिकित्सा शिक्षक संघ रायपुर डाॅ.पूर्णिमा राज पोटाकेबिन अनुदेशक/भृत्य कल्याण संघ बस्तर संभाग गोविंद कुमारआबकारी विभाग प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ छ.ग.शासन आशीष पाण्डे,छ.ग.समेकित बाल विकास सेवा डाॅटा एन्टी कम्प्यूटर आपरेटर संघ संजय सेन,छ.ग.क्रेडा क्लस्टर जन कल्याण संघ रायपुर हरीश सेठिया,छ.ग.विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ अजय राय,स्वास्थ्य सहायता कियोस्क कर्मचारी कल्याण संघ कमल सिंह गुरूंग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग समूह जल प्रदाय योजना कर्मचारी संघ गयाराम गेण्ड्रे,कुशा भाउ ठाकरु पत्रकारिता एंवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर उकेश कुमार,छ.ग.नगरीय निकाय बिश्रामपुर प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ परवेज खान,छ.ग.स्थानीय अतिथि शिक्षक कल्याण संघ,कोण्डागांव (छटनी शिक्षक) ईशा पाण्डे,संविदा आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी संघ(छटनी) मुर्तुजा दाऊदी,छ.ग.वैकल्पिक नवाचारी अनुदेशक महासंघ (छटनी) जागेश्वर भारद्धाज,डीएमएफ बालोद किर्तनदास कुर्रे,छ.ग.उद्यानिकी अनियमित कर्मचारी संघ लवलीन शर्मा,छ.ग.सामुदायिक संगठक कर्मचारी संघ (संविदा-86,प्लेसमेंट-128) उषा शर्मा,छ.ग.समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर आपरेटर संघ संतोष कुमार साहू,छ.ग.राज्य सहकारी विपणन संघ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ राजकुमार यादव सहित सभी संघटनों के लाखों लोग शामिल होंगे।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »