आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों पर कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन 

खबर सुनें

मनेंद्रगढ़-नवगठित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर व एसपी को अपनी कई सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भारतीय मजदूर संघ से संबंद्धता रखने वाले अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनरतले ज्ञापन सौंपा गया है। कलेक्टर के व्यस्त होने के कारण ज्ञापन कलेक्टर द्वारा अधिकृत डिप्टी कलेक्टर प्रितेश सिंह राजपूत ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा अन्य विभाग के कार्यों को ना लेने, रविवार को अवकाश होने के उपरांत भी बीएलओ ड्यूटी लगाए जाने के कारण रविवार का समय का सदुपयोग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा ना कर पाना, परिवार में परेशानी होने पर भी अवकाश ना मिलना आदि बातें प्रमुख हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ की जिलाध्यक्ष सीमा सिंह, महामंत्री बेबी श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुशीला दास, सहित ललीता भगत,नाजमा बेगम,जगमन, मुन्नी देवी,सीता विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »