आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चैनपुर में खाद्य बीज वितरण में अनियमितता एंव भ्रष्टाचार को लेकर शिवसेना ने कलेक्टर को सौंपा पत्र

खबर सुनें

एमसीबी-किसानों के प्रति शासन की कई महत्वकांक्षी योजनाओ चलाई जा रही जिसे हर संभव असफल करने का कार्य आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चैनपुर के द्वारा किया जा रहा है। बताना चाहेंगे कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चैनपुर में खाद्य बीज वितरण में अनियमितता एंव भ्रष्टाचार को लेकर शिवसेना ने कलेक्टर को पत्र देकर समिति प्रबंधन के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। शिवसेना ने अपने पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि उक्त समिति प्रबंधन के द्वारा किसानों को अपने खेत में फसल में डालने हेतु महीनों से सभी किसानों को खाद्य बीज का वितरण ना कर समिति प्रबंधन द्वारा सिर्फ उन्हें ही खाद्य बीज का वितरण किया जा रहा है जो इन्हें आर्थिक फायदा पहुंचा रहे हैं और जिनकी इन तक पहुंच है। शिवसेना ने कलेक्टर एमसीबी से समिति में खाद्य की उपलब्धता की जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है जिससे सभी किसानों को आसानी से समय में खाद्य उपलब्ध हो सके। इस दौरान शिव शेना के जिलाध्यक्ष भगवान दास,छत्रपाल सिंह,राम भरोष,शिवचरण,नील कमल, दुर्गेश कुमार,राजेश सिंह,राम बालक,ब्रिजमोहन,अर्जुन सिंह,जय सिंह आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »