आर्थिक तंगी से परेशान लोगों को 07 दिनों का पार्लर कोर्स स्टेला ब्यूटी पार्लर एंड एकेडमी में….

खबर सुनें

राजिम-वैसे तो हर महिला वर्ग की दिली इच्छा होती है कि वो अपने सौंदर्य को और निखारे साथ ही दूसरे की सौंदर्य को और निखार उसमें चार चा़द लगा इस व्यवसाय को अपने सफलता का मूल मंत्र बनाए,पर लोगों को बेहतर और पूरी जानकारी के आभाव के इससे वंचित रहना पड़ जाता है और सिर्फ और सिर्फ अफसोस के सिर्फ साधारण दाम्पत्य जीवन गुजारने विवश हो जाते हैं। इसे लेकर ही रायपुर से लगे राजिम नवापारा की स्टेला ब्यूटी पार्लर एंड एकेडमी के द्वारा 01 अगस्त से 07 अगस्त तक पार्लर कोर्स में रुचि रखने वाली महिलाओं के लिए न्यूनतम शुल्क में प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने की ठानी है। स्टेला ब्यूटी पार्लर एंड एकेडमी की संचालिका पूजा शायरानी का कहना है कि हम अपने सात दिन के ब्यूटी कोर्स में हेयर स्टाइल,हेयर कट,लाईट मेकअप, थ्रेडिंग,वैक्स,फेसियल स्टेप्स आदि बेसिक कोर्स सिखाया जाएगा,जिससे गृहणियां, घरेलू महिलाएं अपने घरों में ही अपने सौंदर्य को स्वंय से बिना कहीं गए निखार सकती हैं। संचालिका पूजा ने बताया कि इसमें लीमिटेड सीट ही रखा गया है,जिसमें लोगों को जल्द से जल्द अपनी सीट बुक करनी पड़ेगी ताकि इच्छुक इसका लाभ ले सकें।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »