उत्तम स्वास्थ्य के लिए खेल आवश्यक – आई. के गोहिल

खबर सुनें

रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के वार्षिक खेल महोत्सव का बैंक के अध्यक्ष आई. के गोहिल की उपस्थिति में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में समापन हुआ। वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दौरान बैंक के 10 क्षेत्रीय कार्यालय एवं कॉर्पोरेट कार्यालय के विभिन्न खिलाड़ियों के बीच के कैरम,टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन, क्रिकेट एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिनका फाइनल मैच पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय खेल परिसर में आयोजित हुआ।

खेल महोत्सव के समापन समारोह पर अध्यक्षीय आसंदी से अपना व्यक्तव्य देते हुए श्री गोहिल ने कहा कि खेल व्यक्ति को फिट रखने का बहुत ही अच्छा माध्यम है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है और इससे व्यक्ति को सकारात्मक कार्य करने की ऊर्जा भी मिलती है। इस दौरान अंतर बैंकिंग क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर एवं उपविजेता टीम क्षेत्रीय कार्यालय बैकुंठपुर को पुरस्कृत किया गया तथा कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।

क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुभाष नायडू को दिया गया। समापन समारोह के अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक अरविंद मित्तल, विजय कुमार अग्रवाल, अजय निराला, जी.एन मूर्ति, एजीएम कमलेश कुंदन,क्षेत्रीय प्रबंधक अमरजीत खनूजा, संजय द्विवेदी, बलराम मिश्रा, सुरेश राजपूत, सौवीक भद्रा, विपिन चंदेल, पीयूष शुक्ला, नितिन चौधरी, गोविंद विश्वकर्मा,खेल संयोजक श्री दीप कुमार ध्रुव तथा खेल समिति के सदस्य सुधीर पाल, मेघा श्रीवास्तव, संजय गोयल,विजय धुरंधर, के. श्रीनिवास, के. सरिता अभिलाष अवस्थी, नागेंद्र सिंह संदीप कुमार, शुभम राज, चरणजीत सिंह तथा सभी क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »