एक जरुरी खबर…….,कहीं आपके पति या बच्चे अकेले में……अगर किया नजर अंदाज तो हो जाएंगे कंगाल….. पढ़ें पूरी खबर

खबर सुनें

दिल्ली/रायपुर-वर्तमान समय में बेरोज़गारी एक ऐसी समस्या बन गई है जो नए-नए अपराधों को जन्म दे रही है। कुछ ऐसा ही इस समय क्रेज बना हुआ है सोशल मीडिया। जी हां सोशल मीडिया में व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया में युवा वर्ग के लड़के लड़कियों और महिलाओं के नाम से फर्जी से एकाउंट बनाकर पुरुष वर्गों को अपने माया जाल में फंसाना का कार्य कर रहे हैं। ये सभी फेक यानी फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट धारक सबसे पहले फेसबुक के मैसेंजर में हाय लिखकर भेजेंगे फिर आपके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और फिर आपके व्हाट्सएप्प नम्बर मांगेंगें। व्हाट्सएप्प नम्बर देने के बाद आपको एक रिकार्डेड न्यूड पोर्न वीडियो दिखाया जाएगा और फिर आपको भी बाथरूम में जाकर न्यूड होने कहा जाएगा। और ऐसा करने पर संबंधित फेक सोशल एकाउंट धारक आपका एक अन्य मोबाइल से वीडियो बनाकर आपको ब्लैकमेलिंग करने का कार्य करेंगे। यहां तक की कई बार इस कार्य में महिलाओं की आवाज में भी काल कर धमकी देने और ब्लैकमेलिंग करने का कार्य किया जाएगा। सामने वाला आपसे कहेगा कि मैं क्राईम ब्रांच से कह रहा हूं,आपका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो मेरे पास आया है,मैं इस पर कार्यवाही करने जा रहा हूं,अगर बचना है तो इस फोन पे या गूगल पे या पेटीएम नम्बर या एकाउंट नंबर पर इतना रुपया ट्रांसफर करने की डिमांड करेगें। यहां तक आपको जब भी सामने वाले का काल आएगा तो आपको ट्र कालर में क्राईम ब्रांच या पुलिस का लोगो दिखेगा जिससे आप सच में डर जाएंगे। आप डरकर सामने वाले को बचने के लिए पैसे भेजेंगे,और जैसे ही आप पैसे भेजेंगे,आपको इतने फोन आएंगे और इतनी राशि की डिमांड की जाएगी जिससे सामने वाला इंसान टेंशन में कोई न कोई ग़लत कदम उठा लेगा।

 

आईए जानते हैं,कैसे इससे बचा जाए-

 

सबसे पहले फेसबुक में कोई भी ऐसी महिलाओं के नाम से रिक्वेस्ट आए,जिनकी प्रोफाइल लाक हो, स्वीकार ना करें।

 

किसी भी महिला के नाम से फेसबुक रिक्वेस्ट पर अपना व्हाट्सएप्प नम्बर विशेष रुप से पुरुष वर्ग ना दें,कहें कि आप इसी में बात करें।

 

मैसेंजर या व्हाट्सएप्प पर जैसे ही सामने वाला कहें कि-गो टू बाथरूम या बाथरूम में जाए या ये कहे कि मेरे साथ वीडियो काल पे बात करना है तो तत्काल मना कर दें।

 

और अगर आपने वीडियो काल पे बात करना शुरू भी कर दिया है तो आप अपनी बात कहें और जैसे ही आपको आधे में काल कट करें,तो आप तत्काल समझ जाएं कि यह एक स्कैम है, तत्काल आप काल,मैसेज, व्हाट्सएप्प पर नम्बर ब्लाक करे।

 

यही नहीं आप उस चैट का स्क्रीनशॉट रख लें और आपको ऐसी किसी भी एक्टिविटी में नहीं फंसना है,जिससे आप स्वयं या आपके परिजन या आपके इष्ट मित्र परेशानी में आएं।

 

आपको किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं देनी है।

 

फेसबुक पर विशेष रुप से शर्मा सरनेम और एक ही फोटो से मिलती हुई कई फर्जी प्रोफाइल हैं जो लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

 

सभी अभिभावकों से निवेदन है कि वो खुद के साथ अपने बच्चों पर भी नजर बनाए रखें और अगर आपको ऐसा महसूस होता है तो तत्काल उसे रोकें,ताकि कोई ग़लत कदम ना उठाने पाएं।

 

आज देश में ना जाने ऐसे कितने लोग ऐसे मामलों में ना जाने कितने पैसों की बर्बादी कर चुके हैं,और कितने ही मामले पुलिस के पास पेंडिंग हैं। पुलिस प्रशासन भी आए दिनों इन सबसे बचने,लोगों को जागरूक करने मुहिम चलाई हुई है, फिर भी युवा, बुजुर्ग अपने हवस के लिए ऐसे मामलों के शिकार हो जा रहें हैं।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »