रायपुर/मनेन्द्रगढ़-देश की सबसे बड़े राष्ट्रीय बैंक के नाम से प्रसिद्ध भारतीय स्टेट बैंक का छत्तीसगढ़ में वर्तमान में खस्ता हाल है। बताना चाहेंगे कि पिछले 29 जनवरी 2024 से सरगुजा के अम्बिकापुर रीजन के अंतर्गत आने वाले कई उपभोक्ता आए दिन बैंक के सर्वर के कारण या तो बैंक में लंबे समय तक इंतजार कर रहे हैं या फिर उन्हें अगले दिन आने के लिए कहा जाता है।
वहीं मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में एटीएम मशीनों ने भी आराम करने एंव अपने उपभोक्ताओं को परेशान करने का मन बना लिया है। मनेन्द्रगढ़ स्टेट बैंक के बाहर लगे सीडीएम मशीन में आए दिन लोगों के पैसे जमा करने के दौरान पैसे फंसने की शिकायत आम रहती है वहीं पासबुक प्रिंटिंग मशीन (स्वंय) भी जर्जर हालत में है। मनेन्द्रगढ़ शहर में लगे अधिकांश एटीएम मशीन कंडम हालातों में हैं। जब अभी यह हालत हैं तो चंद दिनों में छत्तीसगढ़ में चालू की जाने वाली महतारी वंदना योजना का लाभ आम जनता को लेने काफी मशक्कत करना पड़ेगा। वहीं इसे लेकर बैंक प्रबंधन ने की पत्र अपने उच्च अधिकारियों को दिए हैं जिसके बाद भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। क्या मौजूदा चेयरमैन और प्रबंधन के उच्च अधिकारी गहरी नींद में हैं जो आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं इसे लेकर चेयरमैन कार्यालय से संपर्क करने पर कहा गया कि आप मुख्य महाप्रबंधक एल एच ओ भोपाल बात करें वहीं एल एच ओ के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में संपर्क करने पर कहा गया कि संबंधित को कह दिया गया है वो तत्काल संज्ञान लेंगे।