बिलासपुर-एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रतिष्ठित “CEO with HR Orientation” अवार्ड से नवाज़ा गया है। उक्त अवार्ड मानव संसाधन प्रबंधन में नवाचार, कर्मियों के साथ संवादशीलता, स्ट्रेटजी एवं चेंज मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुंबई में आयोजित 32वीं वर्ल्ड एचआरडी काँग्रेस एवं अवार्ड्स 2024 में प्रदाय किया गया।
उल्लेखनीय है कि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में एसईसीएल निरंतर नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। कंपनी द्वारा इस वर्ष अपने लगातार दूसरी बार अपने इतिहास का सबसे तेज़ 150 मिलियन टन उत्पादन हासिल किया है एवं ओबीआर में कंपनी 2 माह पहले ही पिछले वर्ष के कुल ओबीआर को पीछे छोड़ एक नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है।
संवेदनशील प्रबंधन – संवादशील प्रबंधन के मंत्र के साथ सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में भू-स्वामियों की देयताओं में सकारात्मक बदलाव करते हुए फरवरी 2022 से अब तक लगभग 1000 से अधिक भू-स्वामियों को रोजगार स्वीकृत किया है।
इसके साथ ही सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सीएमडी डॉ मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में कंपनी ने इस वर्ष 10 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं जो कि कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में सर्वाधिक है।
सीएसआर के माध्यम से कंपनी कोयलांचल के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी स्कूलों में 800 से अधिक स्मार्ट क्लासेस लगाए हैं जिसके जरिए ग्रामीण व आदिवासी बहुल क्षेत्रों के 1 लाख से अधिक बच्चों को उन्नत तकनीक से पढ़ने का अवसर मिल पा रहा है। साथ ही “एसईसीएल के सुश्रुत” योजना से कोयलांचल के बच्चों को निशुल्क आवासीय नीट-मेडिकल कोचिंग दी जा रही है जिससे इन बच्चों के डॉक्टर बनने के सपने को साकार करेगी।
आयोजित समारोह में सीएमडी सर की ओर से मनीष श्रीवास्तव महा.(खनन)/तकनीकी सचिव सीएमडी ने अवार्ड ग्र
हण किया।