करवाचौथ की ब्यूटी क्वीन की हुई घोषणा,किसने जीता खिताब और कौन रहा रनर अप, देखें पूरी खबर 

खबर सुनें

रायपुर-ब्यूटी के क्षेत्र में कार्यरत नई उड़ान फाऊंडेशन एंव BSPL News के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार डीजिटल तरीके से आयोजित किए गए करवाचौथ क्वीन कांटेस्ट 2024 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से महिलाओं ने अपने साज सज्जा और यौवन को अलग अलग अंदाज में प्रदर्शन करने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें ब्यूटी मंत्र सैलून बिलासपुर छत्तीसगढ़ की आयुषी परिहार ने विजेता का खिताब जीता वही दूसरी विजेता के रुप में बंधवापारा खोखसा जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ की चित्रेखा भोई रहीं।

आयुषी परिहार,ब्यूटी मंत्र सैलून बिलासपुर छत्तीसगढ़-प्रथम स्थान

 ममता देवांगन,ममता मेकओवर बैंगलोर,कनार्टक – तीसरा स्थान

सुमन तिवारी,उरकुरा, रायपुर छत्तीसगढ़-षष्ट्म स्थान

गायत्री जाटवार, स्टार ब्यूटी पार्लर,रायगढ, छत्तीसगढ़-सातवा स्थान

गुरप्रीत कौर,इतवारी बाजार,कोरबा छत्तीसगढ़-आठ्वा स्थान

जसप्रीत कौर, भिलाइ जिला दुर्ग छत्तीसगढ़-नौवा स्थान

बबीता सागर साहू,कोरबा, छत्तीसगढ़-दसवा स्थान

निशा बर्मन,घंटा घर,कोरबाछत्तीसगढ़– ग्याहरवा स्थान

सुमन महंत कटखोरा खोडरी ,छत्तीसगढ़-बाहरवा स्थान

कविता ध्रुव, अचाकपुर बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़-तेहरवा स्थान

 गायत्री श्रीवास, दिव्या ब्यूटी पार्लर छत्तीसगढ़– पन्द्र्वा स्थान

शिल्पा  राजपूत, बिलासपुर छत्तीसगढ़– सोलहवा स्थान

नयन जाटवार, रायगढ छत्तीसगढ़– सत्रहवा स्थान

वन्दना दुबे, बाडाद्वार,छत्तीसगढ़–  अठाहरवा  स्थान

प्रियंका गुप्ता, भाटापारा,छत्तीसगढ़–   बीसवा स्थान

सुशीला मिंज,उरकुरा जिला-रायपुर ,छत्तीसगढ़, इक्क्सिवा स्थान

सतरूपा देवांगन,उरकुरा जिला-रायपुर ,छत्तीसगढ़,  बाइसवा स्थान

शाहीना इरफान,जिला-रायपुर ,छत्तीसगढ़, चौबीसवा  स्थान

आयुषी गुप्ता, करगी रोड कोटा, जिला- बिलासपुर ,छत्तीसगढ़,छब्बीसवा स्थान

वर्षा वासवानी,जिला-कोरबा,छत्तीसगढ़,सत्ताइसवा स्थान

मीनाक्षी साहू,जिला-रायपुर ,छत्तीसगढ़, अठाइसवा स्थान

 इसी क्रम में थर्ड विनर बैंगलोर कनार्टक की ममता मेकओवर की ममता देवांगनचौथे स्थान पर करगी रोड कोटा की मीनाक्षी मेक ओवर की ब्यूटी पार्लर संचालिका मीनाक्षी सोनी रही। वहीं5वें स्थान पर यूरकुरा रायपुर की सिमरन तिवारी,6वें स्थान पर अवंती रायपुर की कविता राठी,7वें स्थान पर स्टार ब्यूटी पार्लर मिनी माता चौक रायगढ़ की गायत्री जाटवर,8वें स्थान पर  इतवारी बाजार रानी रोड कोरबा की गुरप्रीत कौर,9वें स्थान पर भिलाई छत्तीसगढ़ की विनोद जसप्रीत कौर,10वें स्थान पर कोरबा छत्तीसगढ़ कि बबीता सागर साहू,11वें स्थान पर घंटा घर कोरबा छत्तीसगढ़ की निशा बर्मन, 12वें स्थान पर कटखोरा खोडरी  की सुमन महंत13वें स्थान पर अचानकपुर बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ की कविता ध्रुव,14वें स्थान पर शक्ति छत्तीसगढ़ की  लक्ष्मी गुप्ता15वें स्थान पर दिव्या ब्यूटी पार्लर,छोटे मतपरा सारंगढ़ की गायत्री श्रीवास,16वें स्थान पर अशोक विहार फेशियल चांटीडीह सरकंडा बिलासपुर की शिल्पा राजपूत,17वें स्थान पर हुमन केयर ब्यूटी पार्लर रायपुर छत्तीसगढ़ की नयन जाटवर,18वें स्थान पर बाराद्वार छत्तीसगढ़ की वंदना दुबे,19वें स्थान पर जगदलपुर छत्तीसगढ़ की हेमलता देवांगन,20वें स्थान पर आशी ब्यूटी पार्लर सदर वार्ड भाटापारा छत्तीसगढ़ की प्रियंका गुप्ता,21वें स्थान पर यूरकुरा रायपुर की सुशीला मिंस,22वें स्थान पर यूरकुरा रायपुर की शतरूपा देवांगन,23वें स्थान पर रायपुर की वंदना राय,24वें स्थान पर शाहिना मेकओवर रायपुर छत्तीसगढ़ की शाहिना इरफान,25वें स्थान पर रावतभाटा रायपुर छत्तीसगढ़ की भाग्यश्री सोलंकी,26वें स्थान पर मस्जिद पारा करगी रोड कोटा की आयुषी गुप्ता आशी ब्यूटी पार्लर , 27वें स्थान पर राम सागर पर कोरबा छत्तीसगढ़ की वर्षा वासवानी,28वें स्थान पर रायपुर की मीनाक्षी साहू,29वें स्थान पर माल वाटकर उमरी नांदेड़ महाराष्ट्र की सपना दत्तात्रेय रही हैं। सभी को फाउंडेशन और BSPL News के संयुक्त तत्वावधान में प्रमाण पत्र जल्द ही सभी के पते पर पंजीकृत डाक से उपलब्ध हो सकेंगे। नई उड़ान फाउंडेशन की संचालिका उषा शर्मा का महिलाओं को सदैव आगे बढ़ाने का प्रयास रहा है जो आगे भी रहेगा वहीं BSPL News के स्टेट हेड अभिनव द्विवेदी जी के स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिणाम विलंब से मिला उसके लिए द्विवेदी ने सभी से क्षमा याचना भी की है। वहीं BSPL प्रोडक्शन हाउस की ओर से जल्द ही वेबसीरिज का कार्य आरंभ किया जाएगा जिसमें सभी को कार्य करने का मौका मिल सकेगा। सभी प्रतिभागियों को पृथक पृथक न्यूज कव्हरेज की भी घोषणा द्विवेदी के द्वारा स्वास्थ्य सही होने के उपरांत देने की घोषणा की गई है।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »