कराते बेल्ट ग्रेडिंग में तीन बेटियों को मिला ब्लैक बेल्ट”

खबर सुनें

 जांजगीर- जिला कराते संघ सम्बद्ध राज्य कराते संघ यू. एस. के.कराते ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया वर्ड कराते फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन ज्ञानोदय विद्यालय परिसर जांजगीर में विगत 27 अप्रैल को सम्पन्न हुआ, आयोजन में मुख्य रूप से शिहान वरुण पाण्डेय, सेंसेई रूखमणी रानू, सेंसेई वीरेंद्र डडसेना, सेंसेई पंकज दास, कोच गीता बरेठ,सेंसेई साक्षी पाण्डेय,सेंसेई अश्विनी जांगड़े, भगवंतीन निराला, श्रीजेता बाजपेयी, निशी धीवर, संगीता ,सीमा, सिम्मी यादव उपस्थिति में खिलाड़ियों ने बेसिक, काता, कुमिते आदि का बेल्ट रेंक के अनुक्रम में अपनी अपनी दक्षता का परीक्षण दिलाते हुए बेल्ट अर्जित किए जिसमे यलो बेल्ट 8 क्यू- कु. तनिषा तनु ,जाह्नवी आदित्य , शौर्य सिन्हा, एकता कंवर, प्रगति सूर्यवंशी , आराध्या दुबे , अनुष्का श्रीवास , आर्या राठौर , लक्ष्मना साहू ,सेसान देव गौतम , दीक्षा सूर्यवंशी , आरुष तिवारी , 5 क्यू दिव्यांशिका पाल , याशिक कटकवार , ऑरेंज बेल्ट 7 क्यू- आराध्य शर्मा , प्रनीत राठौर , प्रगति त्रिशा आदित्य, रूहान पटेल , सरताज रात्रे,ग्रीन बेल्ट 6 क्यू-

मलिना कमल सांडे, गजेंद्र आदित्य,स्पर्श थवाईत , सांझ थवाईत , परिधि पटेल , सागर साहू, शिवम साहू,ब्राउन बेल्ट 3 क्यू-

हार्दिक राठौर , पूर्ववांस यादव , अवनी नाग , अनिकेत साहू , आर्या सिंह ठाकुर,अर्जित किए इसी क्रम में ब्लैक बेल्ट की उपाधि से कु.वैभवी सिंह सिसोदिया, वेदांत सिंह सिसोदिया, अकलतरा,जांजगीर कु. सना खान महासमुंद से और लक्की कुमारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ से ब्लैक बेल्ट अर्जित करने में सफल हुए ।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »