भोपाल/शहडोल-हाल ही में जिस तरह से देश के सबसे पाश एरिया में एक अस्पताल में जिस तरह से ट्रेनी डाक्टर के साथ हुए बबर्बता फिर हत्या की गई है जिसे लेकर आज पूरा देश सहमा हुआ है और लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
https://youtube.com/@bsplnews?si=fUzyz99rxubNvNyH
वहीं मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग अंतर्गत शहडोल जिले के 45 से ज्यादा सामाजिक संगठन ने की महिलाओं ने दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने और प्रशासन की कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताने दिनांक 22 अगस्त 2024 को लगभग 3000 से ज्यादा की महिलाओं का जमावड़ा होगा जो जय स्तंभ से प्रारंभ होकर न्यू गाॅंधी चौक तक लगभग 2 से 3 किलोमीटर तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगी।इस रैली में खास बात होगी कि सभी सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए विरोध के प्रतीक के रुप में सभी म वोहिलाएं काले वस्त्र धारण करेंगी। सूत्रों से है ख़बर मिली है कि बड़े बुजुर्ग और कुछ पुरुष वर्ग भी इस रैली में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं साथ ही कुछ स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाऍं भी इस रैली में शामिल हो सकती हैं। वहीं सभी संस्था प्रमुखों ने अपनी-अपनी संस्था के सदस्यों से अपील भी की है कि 3:30 बजे सभी जय स्तंभ चौक में उपस्थित हो जायें । मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान को आरंभ करने में साहित्यकार/ समाजसेवी डॉ. प्रियंका त्रिपाठी एवं समाजसेवी रिंकी दुबे की महिलाओं के प्रति सकारात्मक पहल की गई है । वहीं कर्मनिष्ठा फाउंडेशन एवं लीनेस क्लब शहडोल डायमंड के सभी पदाधिकारियों ने इस विशाल महिला समूह को एकत्रित करने में अपना-अपना योगदान दिया। विशेष रूप से कर्मनिष्ठा की अध्यक्ष नूपुर चपरा, सचिव सोनिया शाकिर, समन्वयक मनीषा चौबे, लीनेस क्लब शहडोल डायमंड की सचिव मेघा गुप्ता और कोषाध्यक्ष अंजलि उदानिया का विशेष सहयोग रहा। शहर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर महिलाओं को व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए प्रेरित किया और एक सैलाब की तरह सभी महिलाएं इस रैली में भाग लेने के लिए उमड़ पड़ी हैं। देश के विभिन्न क्षेत्र में महिलाओं के साथ हुए अनैतिक कृत्य के विरोध में और उन्हें न्याय दिलाने के उद्देश्य से अपनी आवाज़ प्रशासन और शासन तक पहुॅंचाने के लिए ये सभी महिलाऍं एकजुट होकर मूक विरोध कर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगी।डॉ. प्रियंका त्रिपाठी एंव रिंकी दुबे ने कहा कि इस दिल दहला देने वाली घटना ने हम सभी की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है उन्होंने कहा कि सभी संगठनों व क्लब से जुड़ी महिलाऍं एकजुट होकर दिवंगत डॉ. के साथ हुई बर्बरता पर उसे और उसके परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करेंगी यह रैली शहडोल जिले के इतिहास में ऐतिहासिक रैली साबित होगी ।