कहां की महिलाएं ले रही वोट वचन,पढ़ें पूरी खबर

खबर सुनें

राजनांदगांव- लोकसभा का निर्वाचन 26 अप्रैल 2024 को निर्धारित है, ऐसे में बिहान योजना अंतर्गत समूह की महिलायें अपने-अपने ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन स्तर पर शत प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का काम कर रहीं हैं। अविभाजित जिला राजनांदगांव के 9 विकासखंड अंतर्गत विगत 7 दिवस में कुल 53 ग्राम सोनेसरा, मोहड़, करमरी, कुमारदा, भर्रीटोला, परसबोड, तिलई, परेवाडीह, कांकेतरा, भेड़िकला, भाठागांव, बागतराई, धर्मापुर, बोरी, फरहद, ठेकवा, ठाकुरतोला, भानपुरी, रेंगाकठेरा, अ भाटापारा,सिंगपुर, खपरीकला, डुमरडीहकला, धनगांव, सुकुलदेहांन, इंदमरा आदि में अब तक लगभग 6300 से अधिक समूह सदस्यों के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम संगठन स्तर पर समूह की महिलाओं से वोट वचन का शपथ किया जा चुका है तथा आगे भी यह कार्य जारी है।वोट वचन में समूह सदस्य यह शपथ लेती है कि मैं महिला समूह सदस्य यह शपथ लेती हूँ कि दिनांक 26 अप्रेल 2024 को लोकसभा निर्वाचन में वोट देकर अपने मत अधिकार का उपयोग करूंगी साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को शत प्रतिशत वोट डालने के लिए प्रेरित करूंगी । वोट मेरा अधिकार है मैं इसका प्रयोग करूंगी । इस प्रकार स्व सहायता समूहों द्वारा 100% मतदान हेतु लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

पहली बार मतदान करने वाले युवा भी ले रहे रूचि

वही BTI डोंगरगाँव के स्टूडेंट्स एंड फर्स्ट टाइम वोटर को मतदान जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी और हम लोगो को कैसे जागरूक करे साथ हो मतदान प्रक्रिया को जाने आदि की जानकारी दी गई साथ ही मतदाता शपथ व नारे कराया गया

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »