रायपुर-जिस प्रकार कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का भरोसा जता सरकार में आई थी,उस पर कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारियों को ठेंगा दिखाने का काम किया है। बताना चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मौजूदा सरकार के उपर अनियमित कर्मचारियों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। प्रांतीय संयोजक गोपाल का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने अपने अंतिम पूरक बजट में घोषणा पत्र के बिंदु 11 एवं 30 अनुसार नियमितीकरण एवं आउट सोर्सिंग बंद नहीं कर प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों के सपनों को रौंदा है। 10 दिनों में नियमितीकरण की बात कहकर पहले वर्ष फिर कोरोना महामारी का बहाना,फिर अनुपूरक बजट में करने का आश्वासन देकर अंत में ठेंगा दिखाया है। कांग्रेस सरकार के इस वादा खिलाफी से अनियमित कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।वहीं गोपाल प्रसाद का कहना यह भी है कि अनियमित कर्मचारी (संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका) श्रमिक अपने अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत रहेंगे।
स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें
[democracy id="3"]