रायपुर/कोरबा -छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने संगठन के कोरबा जिला अध्यक्ष सुनीता मिरी को कोरबा जिला अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुनीता मिरी ने संगठन में जिला अध्यक्ष के पद पर रहते हुए संगठन के नियमों के विरुद्ध कार्य करने पर यह बड़ी कार्यवाही की गई है।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारियों के हितों और उनकी सुरक्षा के साथ उनके नियमितीकरण को लेकर निरंतर आवाज बुलंद करने वाला संगठन है जहां संगठन के विरुद्ध कार्य करने वालों पर आवश्यकता पड़ने पर संगठन इससे भी कठोर कार्यवाही कर सकता है।