क्या नरेंद्र की सोच को नरेंद्र पूरा कर पाएंगे? कौन हैं ये दोनों नरेंद्र और क्या होता है पिंक टायलेट और अब यह कहां लगेगा?…… पढ़ें पूरी खबर

खबर सुनें

(इनसेट में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा की फोटो है, दूसरी ओर पिंक टॉयलेट कैसा होता है उसकी फोटो लगी है)

दिल्ली/रायपुर/एमसीबी-देश में भाजपा की सरकार वर्ष 2014 में आई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने के साथ ही देश में महिलाओं और बच्चों को सार्वजनिक स्थानों पर नित क्रियाओं के प्रति संकोच करने से मुक्ति दिलाने के प्रयोजन से पिंक टायलेट को स्वच्छ भारत मिशन में प्रमुखता से शामिल करने के दिशा निर्देश अधिकारियों कर्मचारियों को दिए थे,जिसका पालन आज तक अधिकांश शहरों में नहीं होता दिख रहा । वहीं देश का एक ऐसा सामाजिक संगठन जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिंक टायलेट की सोच को अपने प्रदेश के नवगठित जिले में प्रमुखता से स्थापित करने की सोच को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात की। बताना चाहेंगे कि प्रबल स्त्री फाऊंडेशन की संस्थापिका डा रश्मि सोनकर वैसे तो पेशे से स्वंय एक चिकित्सक हैं,जो अपनी शासकीय नौकरी छोड़ कर समाजिक कार्यों के प्रति व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करना ही अपना प्रमुख कार्य मानती हैं। डा रश्मि सोनकर और उनके पूरे टीम के द्वारा शहर में महिलाओं और बच्चों को सार्वजनिक स्थानों पर शौच जैसी आवश्यक क्रियाओं के प्रति संकोच ना करने पड़े,को लेकर नवगठित जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा को प्रबल स्त्री फाऊंडेशन की तरफ से ज्ञापन पत्र सौंपा है। संस्था ने नवगठित जिले के जिला मुख्यालय सहित सभी नगरीय निकायों में पिंक टायलेट स्थापित करने की मांग की है। प्रबल स्त्री फाऊंडेशन की इस टीम में डा रश्मि सोनकर के साथ शीला सिंह, प्रतिमा प्रसाद,  नीलम सोनी,आरती शिवहरे, उर्मिला राव,ज्योति मांझी, पूजा पटेल, आएशा अजीमा,ममता नामदेव,अर्चना विश्वकर्मा, शकुंतला सिंह,मधु केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।

आईए जानते हैं क्या और कैसा होता है पिंक टायलेट-

दरअसल पिंक टायलेट विशेष तौर पर महिलाओं और छोटे बच्चों की सहुलियत के दृष्टिकोण से आरक्षित किया गया है। पिंक टायलेट का आवरण अन्दर एंव इसमें प्रयोग किए जाने वाले सभी मटेरियल पिंक कलर का होना आवश्यक है। पिंक टायलेट में शावर की भी व्यवस्था होती है।पिंक टायलेट यानी सामान्य टायलेट के अपेक्षाकृत इसकी ऊंचाई छोटी होती है। इस पिंक टायलेट की परिकल्पना वर्ष 2014 से आरंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तर्ज पर किया जाना था। देश के पहले पिंक टायलेट का निर्माण छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में वर्ष 2017 में हुआ था।

क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आएंगे पिंक टायलेट का शुभारंभ करने?

वहीं अब जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा,इसे देखकर अब लगने लगा है कि चुनावी माहौल गर्म होने लगा है जिसमें मनेन्द्रगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पिंक टायलेट का शुभारंभ करने मनेन्द्रगढ़ आ सकते हैं।

वहीं अब देखने वाली बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिंक टायलेट की सोच को क्या नवगठित जिले के नवपदस्थ कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा चुनाव के पहले पहले मनेन्द्रगढ़ शहर को पिंक टायलेट की सौगात दे पाते हैं या फिर ये भी कहीं टाएं टाएं फिश ना हो जाएं।

 

 

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »