क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों से मुलाकात का नहीं है समय या फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा की क्षमता ही नहीं छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलवाने की या फिर स्वयं विनोद वर्मा चाहते हैं मौजूदा सरकार का तख्ता पलट कराना,नियमितीकरण सहित 06 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा विधानसभा का घेराव

खबर सुनें

दिल्ली/रायपुर-जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, चुनावी माहौल गर्म होता दिख रहा। जी हां 2018 के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का एजेंडा अपने चुनावी मेनिफेस्टो में प्रमुख रुप से शामिल किया था,जिसे मौजूदा सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय तक पूरा नहीं किया है। मौजूदा सरकार के द्वारा अपने पौने पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ होर्डिंग और झूठी वाहवाही लूटने का जमकर प्रयास किया गया है, परंतु मौजूदा सरकार आज तक प्रदेश के लगभग ढाई लाख अनियमित कर्मचारियों को नियमित नहीं कर पाई है। वहीं प्रदेश के ढाई लाख अनियमित कर्मचारियों में वर्तमान सरकार के वादा खिलाफी को लेकर जमकर आक्रोश व्याप्त है,और इसे लेकर सरकार के आखिरी विधानसभा सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनरतले प्रदेश के लगभग ढाई लाख अनियमित कर्मचारियों के द्वारा 04 दिनों तक चलने वाले विधानसभा सत्र का घेराव कर सरकार के विरुद्ध लामबंद होंगें।

 

वहीं जानकारी मिल रही है छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा से पांच बार मुलाकात की जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के द्वारा महासंघ के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के लिए आश्वासन देते नजर आए। वहीं राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के द्वारा प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात ना कराए जाने को लेकर लोग कहते नजर आ रहे कि अगर स्वंय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा की क्षमता नहीं है संघ के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री से मिलवाने की तो फिर भूपेश बघेल, विनोद वर्मा को अपना राजनीतिक सलाहकार क्यों बनाए हैं या फिर स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासंघ के पदाधिकारियों को तवज्जो ना देकर जानबूझकर समय नहीं दे रहे है और ना ही मुलाकात करना चाह रहे या फिर मुख्यमंत्री स्वयं अपने राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा को तवज्जो नहीं दे रहे या यह भी हो सकता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनियमित कर्मचारियों को नियमित नहीं करना चाह रहे। वहीं लोगों का यह भी मानना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा स्वयं कांग्रेस की लुटिया डुबोने के मूड़ में दिख रहे जिस कारण से ही वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से महासंघ के पदाधिकारियों को नहीं मिलवा रहे।

क्या है इनकी प्रमुख मांगे-

01-नियमितीकरण
02-बहाली/छटनी बंद
03-दिवंगत शिक्षक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति
04-अल्प मानदेय कर्मचारियों का मानदेय वृद्धि
05-आउट सोर्सिंग/ठेका प्रथा बंद
06-अंशकालीन को पूर्ण कालीन

कौन कौन से संघ होंगे शामिल-

01-छत्तीसगढ़ कंप्यूटर शिक्षक संघ
02-तेंदूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक संघ,राजनांदगांव
03-हथकरघा श्रमिक कल्याण संघ
04-प्रांता ग्राम पंचायत भृत्य कल्याण संघ रायपुर
05-संविदा महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं समन्वयक संघ
06-संघर्षशील प्रेरक/पंचायत कल्याण संघ
07-छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण अनियमित कर्मचारी संघ रायपुर
08-शासकीय आयुर्वेद औषधालय लोखंडी जशपुर
09-विद्या मितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ 10-छत्तीसगढ़ संविदा नर्सिंग शिक्षक संघ
11-किसान मित्र संघ
12-छत्तीसगढ़ शासकीय आईटीआई मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ
13-जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी भृत्य कर्मचारी संघ
14-नगरीय निकाय अनियमित कर्मचारी संघ जगदलपुर
15-छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया संयुक्त महासंघ रायपुर
16-छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ
17-नवा रायपुर कर्मकार कल्याण संघ
18-डे एनयूएलएल न पा रायपुर
19-छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला/पुरुष महासंघ
20-छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ
21-दैनिक वेतन भोगी छ.ग.दुग्ध कर्मचारी संघ
22-छत्तीसगढ़ प्रदेश लघु वनोपज सीनियर/जूनियर एक्सक्यूटिव संघ
23-छत्तीसगढ़ नवीन व्यावसायिक प्रशिक्षक कल्याण संघ संघ
24-महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याता समूह
25-छत्तीसगढ़ वैकल्पिक वैक्सीन वितरण कार्यकर्ता संघ
26-छत्तीसगढ़ उप पंजीयक पंजीयन एवं मुद्रांक जूनियर एसोसिएट कंप्यूटर ऑपरेटर संघ
27-नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ बिलासपुर
28-छत्तीसगढ़ मंडी समिति प्लेसमेंट कर्मचारी संघ
29-छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग (मध्यान भोजन)कंप्यूटर ऑपरेटर संघ
30-जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं शहरी आवासीय अनियमित कर्मचारी संघ
31-छत्तीसगढ़ क्रेडा प्लेसमेंट कर्मचारी कल्याण संघ
32-पीएचई प्लेसमेंट कर्मचारी
33-छत्तीसगढ़ प्रदेश उद्यानिकी दैनिक वेतन भोगी श्रमिक संघ
34-छत्तीसगढ़ संविदा चिकित्सा शिक्षक संघ रायपुर
35-पोटाकेबिन अनुदेशक/भृत्य कल्याण संघ बस्तर संभाग
36-आबकारी विभाग प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ
37-छत्तीसगढ़ समेकित बाल विकास सेवा डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ
38-छत्तीसगढ़ क्रेडा क्लस्टर जन कल्याण संघ रायपुर
39-छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »