मनेन्द्रगढ़-खालसा हायर सेकेंडरी स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। संस्था के डायरेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह ,संगीता सिंह, रमनदीप सिंह, मीत छाबड़ा की मौजूदगी में विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना की और उपस्थित बच्चों को आर्शीवाद दिया।
संस्था की डायरेक्टर मीत छाबड़ा ने बताया कि जन्माष्टमी हिंदू परंपरा के अनुसार तब मनाई जाती है जब माना जाता है कि कृष्ण का जन्म मथुरा में भाद्रपद महीने के आठवें दिन की आधी रात को हुआ था। कृष्ण का जन्म अराजकता के क्षेत्र में हुआ था।
विद्यालय की प्राचार्य दिवप्रीत कौर ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह पर्व प्रत्येक हिंदू के लिए एक विशेष दिन होता है।मान्यता है कि इस दिन कृष्ण भगवान को भक्ति भाव से प्रसन्न करने पर संतान, सम्रद्धि एवं अधिक उम्र की प्राप्ति होती है. सभी हिंदुओं द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व को भगवान श्री कृष्ण के जयंती के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका समीक्षा मिश्रा ,भावना प्रजापति, नेहा सिंह शर्मा सुजाता निषाद, सुधांशु सोनी, मीरा कुंडू, सपना पटेल ,पूजा यादव,तान्या मंसूरी , भारतीय सक्सेना, तपोषी दास, शिखा कोठार, जीनत , अंशिता शुक्ला आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।