गोवा में आयोजित मिस इंडिया सुपर मॉडल शो में छत्तीसगढ़ की मॉडल्स ने बाजी मारी

खबर सुनें

रायपुर/गोवा-जे के सुपर मॉडल सीजन 3 मिस, मिसेज, मिस्टर और किड्स का आयोजन नॉर्थ गोवा होटल नीलम द ग्रैंड में जे के फाउंडेशन की ऑनर टी जया रेड्डी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बालीवुड अभिनेत्री रितु शिवपुरी एवं व्हीव्हीआईपी गेस्ट के रुप में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर की सविता सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के सह प्रायोजक वेदिका टाइल्स के मालिक सतीश अग्रवाल, इसके अलावा जूरी में सोनम श्रीवास्तव, ममता प्रसाद, वीवी गांधीवी, सेलिब्रिटी host (एंकर) गायक लकी’ तरार , विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रीती त्रिपाठी, नेहा पटेल, सौरभ पांडे,मनोहर कृष्णानी, गेस्ट ऑफ़ ऑनर कांति मौर्य,मीनू बिस्ट, कोमल सावलानी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।     

जेके सुपरमॉडल सीजन 3 मिस इंडिया के तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस कार्यक्रम सभी को गोवा शहर का भ्रमण कराया गया वहीं दूसरे दिवस योगाभ्यास एंव टैलेंट प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस में सुबह स्विमिंग पूल राउंड कराया गया एंव इसके उपरांत संध्या 7:00 बजे मुख्य आयोजन आरंभ हुआ जिसमें फाइनल,ट्रेडिशनल, टैलेंट एंव गाऊन राउंड का बारी बारी से आयोजन किया गया।

विनर्स में कोरबा की सरिता कुशवाहा, अहमदाबाद की स्वेता सिंह, अम्बिकापुर की सुमन बारा,बैंगलोर के कुलदीप,मिस वर्षा मौर्य, मिसेज प्लस छमा बंजारे , मिसेज गोल्ड सुजैन खान, मिस्टर में सामर्थ शर्मा, किड्स में काव्या जैन विनर रहे।

फार्स्ट रनर अप मिस बी जेसविता, मिसेज गोल्ड उमा कुशवाहा और मिसेज क्लासिक भावना नथवानी और मिस्टर में कुलदीप रहे।

सेकंड रनर अप मिसेज गोल्ड रूचि जैन मिसेज क्लासिक पूजा महेश और मिस्टर में हर्ष सिंह राजपूत रहे।

थर्ड रनर अप मिसेज क्लासिक कैटेगरी में किरण रात्रे और मिस्टर में अतुल रहे।

वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने गए छत्तीसगढ़ के दो मेकअप आर्टिस्ट को उनके बेहतरीन मेकअप करने लिए चयन किया गया जिनमें बिलासपुर की मधु बघेल एंव दुर्ग जिले की नंदिनी अहिवारा की अनामिका साहू हैं।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »