चलो किसी ने शहर के विकास के लिए सोचा तो……किसने सोचा किस शहर के लिए….पढ़ें पूरी खबर

खबर सुनें

मनेन्द्रगढ़-वैसे तो शहर में विकास के नाम पर कई लोग आवेदन दिए पर विकास के नाम पर सिर्फ खोखले ही हासिल हुए…..। शहर में बेहतर यातायात पुलिस व्यवस्था और थानों में महिला विवेचक के लिए लंबे अरसे के बाद एक सक्रिय सामाजिक संगठन सामने आकर प्रशासन को पत्र लिख बेहतर पुलिस व्यवस्था को लेकर मांग की है। बताना चाहेंगे कि मनेन्द्रगढ़ जो पूर्व में कभी कोरिया जिले का एक अभिन्न अंग हुआ करता था जो वर्तमान में एक जिला मुख्यालय बन गया है,जहां प्रबल स्त्री फाऊंडेशन की संस्थापिका डा रश्मि सोनकर और उनकी पूरी टीम के द्वारा भयावह परिस्थितियों में भी काम कर लोगों की जीवन की रक्षा करना और जरुरत मंदों की मदद करती आई है,के द्वारा जिले के नव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से सौजन्य मुलाकात कर शहर की समस्या को लेकर पत्र लिखा है। डा रश्मि सोनकर ने नव पदस्थ तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को सौंपे गए पत्र में बताया है कि शहर में सभी वर्ग के लोग अपने निजी एंव अन्य कार्यों सहित, शापिंग करने अपने स्वंय के वाहनों और बसों से सफर करते हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल होती हैं। डा रश्मि ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल मनेन्द्रगढ़ नगर के थानों में महिला विवेचक तथा शहर में बढ़ते जाम को देखते हुए बेहतर ट्राफिक व्यवस्था की मांग की है। मनेन्द्रगढ़ शहर जो अब पौश शहरों में आने लगा है,जहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है तथा थानों में कोई भी महिला अपनी फरियाद लिखाने या किसी महिला के विरुद्ध थाने में शिकायत आने पर महिला विवेचक की कमी के कारण घंटों थाने में बैठे रहने की स्थिति आम हो चुकी थी। इसे ही कहते हैं चलो कोई तो आया शहर की सुध लेना। लोगो ने डा रश्मि और संस्था के द्वारा उठाए गए इस कदम की तारीफ करते नहीं थक रहे।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »