रायपुर-छग सेजेस संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के की उपमुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा है।
संघ ने सर्विस बुक को अनिवार्य करना,जीपीएफ कटौती,
वार्षिक वेतन वृद्धि,ग्रीष्म अवकाश की पात्रता जैसे 15 सूत्रीय मांगों को लेकर उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को ज्ञापन पत्र सौंपा है।
क्या है इनकी प्रमुख मांगे-
01.सर्विस बुक अनिवार्य करने
02.जीपीएफ कटौती
03.वार्षिक वेतन वृद्धि
04.ग्रीष्म अवकाश की पात्रता
05.मेडिकल अवकाश की पात्रता
06.सभी सेजस में एक नियम
07.पैत्रक उपवास 15 दिवस की पात्रता
08.घोषणा पत्र में संविलियन नियमितीकरण का आश्वासन
09.एक सेजस से दूसरे सेजस जाने में 3 माह की जगह 1 माह का वेतन जमा किया जाए
10.2 माह से ज्यादा तनख्वाह देर ना हो
11.सैलरी का भुगतान डीडीओ से हो
12.म्यूच्यूअल ट्रांसफर
13.राज्य सरकार की शिक्षा विभाग की कार्य योजना समिति में संघ के 2 प्रतिनिधि शामिल हो
14.सेजस के विद्यार्थियों को जिला राष्ट्र राज्य स्तर की अन्य गतिविधियों जैसे खेल सांस्कृतिक विज्ञान एनसीसी स्काउट एनएसएस रेड क्रॉस और वाद-विवाद प्रतिस्पर्धा में शामिल किया जाए
15.ग्रंथपाल को शिक्षक ग्रेड में रखने का प्रस्ताव
इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज कुमार साहू, प्रदेश महासचिव उनीत साहू, संभाग अध्यक्ष दुर्ग हरिकृष्ण भोगल, रायपुर संभाग अध्यक्ष ललित बर्मन बिलासपुर से नित्यानंद मालाकार, सरगुजा से उमेश शर्मा और बस्तर से कल्पना घृतलहरे तथा अन्य साथीगण जिसमे जिला अध्यक्ष, कार्यकारिणी एवं सदस्य शक्ति खरे, राजू पटेल, चंद्रकांत यादव, हामिद खान, तनु, पीटर तिग्गा, रौनक अग्रवाल कंचन धनगर, प्रीति पंतवाने , आकाश विश्वास , यादवेंद्र वर्मा आदि शामिल हुए।