रायपुर-छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से सटे चरचा कालरी की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन, झुमुर डे, जो ISO Lakme सर्टिफाइड प्रोफेशनल हैं और बालाजी ब्यूटी सैलून अकादमी और मेकअप स्टूडियो की संस्थापक हैं, को हाल ही में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया
यह सम्मान झुमुर डे को फैशन इवेंट के द्वारा किए गए तीन दिवसीय मास्टर क्लास और बेस्ट आर्टिस्ट ब्राइडल प्रतियोगिता में उनके द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मिला। इस आयोजन को राजधानी रायपुर के एक फाइव स्टार होटल में विश्वविख्यात सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ओजस राजानी द्वारा आयोजित किया गया था। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देशभर से 100 से भी अधिक मेकअप आर्टिस्ट्स ने भाग लिया। इस आयोजन में झुमुर डे ने मेकअप की उन्नत तकनीकों को सीखा और प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन कर बेस्ट ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड जीता। इस उपलब्धि ने न केवल कोयलांचल नगरी और कोरिया जिला, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। झुमुर डे की इस उपलब्धि ने उन्हें मेकअप इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई है और यह पुरस्कार उनके समर्पण और प्रतिभा का प्रतीक है।