छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के निवेदन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नजरंदाज,नहीं दिया मिलने का समय,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ कल 16 जुलाई को होगी छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक

खबर सुनें

रायपुर-छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर पांच बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के माध्यम से मिलने का प्रयास किया गया, परन्तु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कुर्सी के मोह के कारण हमेशा छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ की उपेक्षा की है। वहीं इसे लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले बीएसपीएल न्यूज से बात कर बताया कि अपने नियमितीकरण समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव से मिलने की इच्छा जाहिर की थी,जिस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के साथ कल सुबह 11:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष से संघ के पदाधिकारियों की मुलाकात होगी, जिसमें संघ के 6 सूत्री मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »