छत्तीसगढ़ से भी आ सकता है ज्योति मौर्या की तरह का ही केस,यूपी में एसडीएम बनी ज्योति मौर्या की तरह का ही केस छत्तीसगढ़ से भी आने की है उम्मीद,पति लोग अब बनते जा रहे बेचारे

खबर सुनें

रायपुर-इन दिनों सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्या का प्रकरण सभी के सामने है। ठीक इसी तरह का एक और मामला छत्तीसगढ़ से भी आने के आसार हैं। विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि छत्तीसगढ़ की एक ऐसी महिला जिसे उसके पति ने पढ़ाया लिखाया,ओपन से परीक्षा तक पास कराया,उसे मानसेवी पद पर नियुक्ति दिलाई,उसे आने जाने में दिक्कत ना हो,उसे अपने पैसों से स्कूटी तक दिया। उस महिला के द्वारा थाने में अपने पति के विरुद्ध मार पीट का केस भी दर्ज करवाया। यहां तक की उस महिला ने अपने पति से छुटकारा पाने न्यायालय में तलाक का केस भी दर्ज करवाया है। जानकारी मिली है कि जिस महिला की हम बात कर रहे हैं वह किसी श्रम संगठन के प्रदेश पदाधिकारी के पद पर वर्तमान में कार्य कर रही है। इस खबर से हमारे पाठकों में उत्सुकता सी हो गई होगी कि आखिर कौन है वो जो एक और ज्योति का रुप धारण कर ली। हम अपने पाठकों के सामने इस खबर की और पड़ताल कर पूरा सच सामने लाएंगे। बहरहाल अब यह देखने वाली बात हो गई है कि क्या ज्योति मौर्या का प्रकरण अब आम होते जाएगा,क्या पुरुष वर्ग को अपने पत्नी के प्रति अपनी सारी उम्मीदें तोड़नी पड़ेंगी? क्या अब कोई भी युवक शादी करने के पूर्व अनेकों बार सोचेगा कि हमें शादी करनी है या नहीं?

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »