रायपुर-अनियमित कर्मचारी अपने नियमितीकरण को लेकर दर दर की ठोकरें खा रहे हैं और सभी से एक आस लगाए बैठे हैं कि कोई तो हमें नियमित करो। इसे लेकर छ.ग. सर्वविभागीय श्रमायुक्त दर श्रमिक कलेक्टर दर श्रमिक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता व पूर्व आईएएस अफसर गणेश शंकर मिश्रा से मुलाकात कर अनियमित कर्मचारियों के स्थायीकरण को लेकर पत्र सौंपा है। त्रिपाठी का कहना है कि चूंकि गणेश शंकर मिश्रा भाजपा के घोषणा पत्र समिति में शामिल हैं इसलिए इन्हें यह पत्र दिया गया है। वहीं श्रमिक मोर्चा के प्रवक्ता सत्यम शुक्ला ने बताया की शासन के नियमानुसार पूर्णकालिक बिना नियुक्ति पत्र के 12 महीने समस्त विभागों में तृतीय चतुर्थ श्रेणी के कार्य करने वाले राजकोषीय श्रम आयुक्त दर कलेक्टर दर वेतन प्राप्त करने वाले बिना नियुक्ति पत्र वाले 36 हजार दैनिक श्रमिक को निरंतर कई वर्ष से निरंतर कार्यरत रहने के बावजूद कभी भी कार्य से मुक्त कर दिया जाता है। जो श्रमिक दर में कार्यरत समस्त श्रमिको की निरंतर सेवा में रहने की सबसे बड़ी महत्वपूर्ण समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए दैनिक श्रमिक मोर्चा के द्वारा बिना वेतन वृद्धि के स्थायीकरण प्रथम प्राथमिकता से करने की मांग को लेकर घोषणा पत्र 2023 भारतीय जनता पार्टी के में जुड़वाने के लिए पत्र सौंपा। भाजपा नेता मिश्रा ने इस पर अध्ययन करने के पश्चात कोई ठोस निर्णय लेने की बात कही। मोर्चा के अध्यक्ष त्रिपाठी ने बताया की श्रमिक दर में कार्यरत तृतीय चतुर्थ श्रेणी पर कार्यरत श्रमिकों की माँगो पर सरकार को श्रमिकों के स्थायीकरण पर अतिरिक्त बजट का बोझ नही होगा जो सरकार के नियमानुसार संभव है।
छ.ग. सर्वविभागीय श्रमायुक्त दर श्रमिक कलेक्टर दर श्रमिक मोर्चा ने भाजपा घोषणा पत्र में स्थायीकरण की मांग को लेकर लिखा पत्र
bsplnews
खबर सुनें
स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें
[democracy id="3"]