नवयुग विकास फाऊंडेशन युवाओं को दे रही नृत्य,गायन में किस्मत चमकाने का सुनहरा अवसर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु ब्यूटी विद ब्रेन की विनर कामिनी साहू करा रही आयोजन

खबर सुनें

रायपुर-वैसे तो छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में प्रतिभाएं विराजमान हैं और उन्हें आगे लाने का प्रयास तो निरंतर कई सामाजिक संगठनों के द्वारा किए जा रहे हैं। उन्हीं में से एक है छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में स्थित नवयुग विकास फाउंडेशन जो वर्ष 2007 से कई विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर कार्य करती चली आ रही है। बताना चाहेंगे कि नवयुग विकास फाऊंडेशन स्वास्थ्य शिक्षा , बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण,साफ-सफाई ,पर्यावरण, ट्रांसजेंडर और विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है लेकिन संस्था की संस्थापक डा राम लाल साहू ने बताया कि संस्था 16 सालों के बाद कुछ नयापन करने की सोची और ठानी है। कामिनी का कहना है कि अगर हम अपने संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल करें तो शायद हमारे छत्तीसगढ़ में कई ऐसे प्रतिभाएं हैं जिन्हें कुछ सीखकर आगे बढ़ने का एक प्लेटफार्म मिल सकेगा। इसी सोच को लेकर संस्था प्रदेश में पहली बार लोगों की प्रतिभा को उभार कर उनके अंदर एक नई संचार को फ़ैलाने के उद्देश्य से 06 अगस्त 2023 को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय संगीत (गायन) एंव डांस (नृत्य) प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। संस्था ने इस आयोजन को नवयुग राइजिंग स्टार,सीजन वन का नाम दिया है। सीजन वन के आगाज के साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन के माध्यम से विभिन्न शहरों में किया जाएगा । सीजन वन का आरंभ एंव पहला आडिशन कार्यक्रम अंबुजा मॉल में संस्था ने प्रस्तावित किया है। संस्था ने प्रतिभागियों के पंजीयन एवं अन्य समस्त जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नंबर भी आरंभ किया है। इच्छुक -8103948500 एंव 8103317226 मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »