रायपुर- प्रदेश की आम जनता की फिर एक बार मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बार कोई और नहीं आम जनता की खिदमत में 24 घंटे उपलब्ध रहकर उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं,जिनके साथ प्रदेश सरकार ने छलावा व्यवहार करने की नीति अपनाई है। प्रदेश भर के लगभग 50,000 से भी ज्यादा कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले अपने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से यानि दिनांक 04 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। संघ की ओर से पूर्व में प्रदेश के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव तक को पत्र दिया गया था,जिस पर प्रशासन के द्वारा उनकी मांगों को नजर अंदाज करने पर संघ ने ऐसा ठोस कदम उठाया है। संघ का कहना है कि सरकार अगर हमारी 24 सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करती तो हमारी हड़ताल अनिश्चितकालीन रहेगी जिसमें आम जनता को होने वाले परेशानी के लिए राज्य सरकार पूर्ण रुपेण जिम्मेदार होगी। वहीं अब यह देखना लाजमी होगा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल एंव वर्तमान उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री इस पर क्या और कितनी जल्दी संज्ञान लेते हैं?
पिछले वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी जी के साथ एक समझौता हुआ था जिस पर आश्वासन दिया गया था कि जल्द से जल्द मांग पूरी की जाएगी, परंतु आज तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है और हमें सिर्फ लालीपाप पकड़ाया गया है।
ओ पी शर्मा
संरक्षक, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ