अम्बिकापुर/जशपुर-देश और प्रदेश में जशपुर को अव्वल जिला घोषित कराने के दृष्टिकोण से जशपुर के तेज तर्रार युवा कलेक्टर रवि मित्तल ने जनपद पंचायत दुलदुला सभा कक्ष में छ.ग सरकार एवं युनीसेफ के साझा कार्यक्रम सी.जी पंच की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में महिलाओं तथा बच्चों के हित में कई कार्यों पर चर्चा की गई जिसमें संपूर्ण टीकाकरण 100% आंगनबाड़ी तथा स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति एनीमिया तथा कुपोषण से बाहर निकालने के उपाय पर चर्चा की गई। यूनिसेफ प्रमुख मिस्टर जॉब जकारिया द्वारा सरपंचों से अनुरोध किया गया कि बच्चों के टीकाकरण में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराएं, साथ ही आंगनबाड़ी और स्कूलों का भी समय-समय पर निरीक्षण करते रहें ताकि बच्चों और महिलाओं से संबंधित समस्याएं उनके सामने आ सके। वहीं जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने भी सरपंचों से कहा कि बच्चों और महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान दें और बीच-बीच में यह सुनिश्चित करें कि उन्हें आयरन की गोलियां तथा जरूरी स्वास्थ्य सेवा मिल पा रहा है या नहीं के बारे में बताया गया। आईटी कोऑर्डिनेटर जितेंद्र विन्दु ने सी.जी पंच के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की सी.जी पंच का गठन सरपंचों के व्यक्तित्व का विकास करने के लिए किया गया है साथ ही सीजी पंच का यह उद्देश्य है कि महिलाओं एवं बच्चों के हित में ग्राम पंचायत काम करें,इसके लिए प्रोत्साहित किया गया। बैठक में सरपंचों ने भी अपनी अपनी राय को समस्या के रूप मे़ रखी जैसे कि आंगनवाड़ी की मरम्मत,पोषण वाटिका लगाना जैसे और अनेक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ यूनिसेफ प्रमुख मिस्टर जॉब जकारिया,डां. गजेंद्र, सीजी पंच आई.टी कोऑर्डिनेटर जितेंद्र विन्दु, सरगुजा कोऑर्डिनेटर बिंदिया खलखो,प्रेम प्रकाश, विनय, अनिल बघेल तथा अलग-अलग ग्राम पंचायत से कई सरपंच उपस्थित रहे।
प्रदेश में जशपुर जिले को अव्वल बनाने कलेक्टर रवि मित्तल ने यूनिसेफ एंव सीजी पंच के साथ की साझा बैठक
bsplnews
खबर सुनें
स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें
[democracy id="3"]