बड़ी खबर-धर्मांतरण कराने वाले पुलिस जवान को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में पुलिस महकमा बचाने कर रहा हर संभव प्रयास,एमसीबी जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया बड़ा खुलासा,छतीसगढ़ के एमसीबी जिले से बड़ी खबर

खबर सुनें

(इनसेट में पूर्व में किये गए शिकायत और दिए गए आवेदन की पावती की तस्वीर लगी है)

रायपुर/एमसीबी-पिछले दिनों जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक आकाश दुआ के नेतृत्व में नवगठित जिले एमसीबी के ग्राम भल्लौर में धर्मांतरण कराने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को पत्र दिया गया था जिसकी खबर सबसे पहले हमने ब्रेकिंग की थी। बताना चाहेंगे कि विगत 9 जुलाई 2023 को मनेंद्रगढ़ से लगे हुए ग्राम पंचायत भलौर में तथाकथित युवक के द्वारा अपने दो अन्य नाबालिक सहयोगियों के साथ धर्मांतरण करने के लिए लोगों को बरगलाया जा रहा था,इस बात की हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक को जैसे ही जानकारी मिली,तो जिला संयोजक के द्वारा अपने साथियों के साथ मौके पर जा पहुंचे और इन्होंने देखा कि वहां पर एक युवक जो अपना नाम विमल तिर्की बता रहा था, उसने वहां पर ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकों को लेकर चित्रों के माध्यम से कई सारी प्राकृतिक आपदाओं,महामारियों ,फसल नष्ट हो व घर में किसी की मृत्यु हो जाने जैसे भय दिखाकर और उससे बचने के लिए उन्हें अपने चैनपुर स्थित चर्च में बुलाकर वहां पर प्रार्थना करने से व वहां पर मिलने वाले रोटी व अंगूर का रस पीने से लोगों की सारी परेशानी दुख कष्ट और आपदाएं, जो आप पर आने वाली है वह सभी परमेश्वर (ईसा मसीह) है, वह ठीक कर देगा,इस तरीके की तमाम बातें उसके द्वारा कहीं जा रही थी । जब जिला संयोजक के द्वारा उनके इन सभी बातों का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया जो सभी जगह वायरल हो गई तब स्थानीय पुलिस व अधिकारियों ने जगला संयोजक आकाश दुआ को बुला कर फेसबुक पोस्ट को डिलीट करने को कहा और आश्वासन देते हुए कहा गया कि लिखित में शिकायत दर्ज कराने पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी। हिंदु जागरण मंच के जिला संयोजक के द्वारा इस संबंध में लिखित शिकायत 13 जुलाई को पुलिस अधीक्षक एमसीबी को दी गई,उसके बाद जब जिला संयोजक ने अपने स्तर पर उस युवक के बारे में छानबीन करने का प्रयास किया तब पाया कि वह युवक लगातार धर्मांतरण के कार्य में संलग्न है और लगातार आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को धर्मांतरण के लिए बरगला रहा है। जब जिला संयोजक आकाश दुआ के द्वारा धर्मांतरण कार्य में संलिप्त युवक के बारे में और गहराई से पता करने का प्रयास किया तब उन्होंने पाया कि वह युवक पुलिस विभाग में सिपाही के पद के रुप में पदस्थ है। हिंदु जागरण मंच के जिला संयोजक आकाश दुआ ने अपने विज्ञप्ति में बताया कि जब संलिप्त युवख के बारे में स्पष्ट हुआ कि वह युवक कौन है,जिसके बाद स्पष्ट हुआ कि पुलिस विभाग का सारा महकमा आखिर धर्मांतरण कार्य में संलिप्त पुलिस जवान पर कार्यवाही ना कर उसे संरक्षण देने के साथ उसे बचाने के लिए पूरा पुलिस महकमा उसे बचाने के लिए जिले के हर आला अफसरों ने जिला संयोजक को फेसबुक पोस्ट को डिलीट कराने के लिए दबाव बनाया गया। आरोप यह भी लगाया गया कि महकमे को अगर उन्हें इस बात की जानकारी थी,तो विभाग ने धर्मांतरण कार्य में संलिप्त युवक जो पुलिस महकमे का ही है,तो उस पर अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई। जिला संयोजक ने कहा कि शिकायत किए हुए 10 दिन का समय व्यतीत होने उपरांत भी जब दोषी सामने है तो उस पर अब तक कार्यवाही ना कर संरक्षण देना ही है,जिसकी घोर निंदा करता हैं और जिला संयोजक ने प्रदेश के आला अफसरों से गुजारिश की है कि तत्काल धर्मांतरण कार्य में संलिप्त पुलिस जवान को निलंबित करते हुए उसके सभी खातों की जांच की जाए कि वह इस कार्य से अब तक कितनी राशि प्राप्त कर चुका है एंव पूरे मामले की जांच करने की गुजारिश की गई है। साथ ही यह भी कहा है कि सरगुजा संभाग वनवासी व आदिवासियों का क्षेत्र है और यहां धर्मांतरण जैसे गंभीर विषय को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »