बड़ी खबर-भाजपा के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन का होगा चिरमिरी एंव बैकुंठपुर दौरा,कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

खबर सुनें

रायपुर/एमसीबी/बैकुंठपुर-जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा,वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी को देखते हुए बड़े राजनेताओं का आना जाना शुरू हो चुका है।
छत्तीसगढ़ के संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन हाई प्रोफाइल सीट मनेन्द्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत चिरमिरी आ रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन के साथ सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा के मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन का आगमन 24 जुलाई 2023 की रात्रि में चिरमिरी आएंगे जहां वे रात्रि विश्राम कर 25 जुलाई 2023 की सुबह 10 बजे से 12 बजे चिरमिरी के एसईसीएल द्वारा निर्मित श्यामली हिल गेस्ट हॉउस मे मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर -सोनहत विधान सभा के कोर ग्रुप की संयुक्त बैठक लेंगे। बैठक लेने के उपरांत लोपहर 12 से 1.30 बजे पार्टी मे विगत तीन कार्यकालों मे रह चुके जिला के पूर्व पदाधिकारी, मंडल के अध्यक्षों सहित विभिन्न मोर्चा के अध्यक्षों से भेंट करेंगे। मोर्चा प्रभारियों से मुलाकात के बाद दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे तक का समय जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से मुलाकात के लिए आरक्षित रखा गया है। भेंट वार्ता पश्चात छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन एंव सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव दोनों कोरिया जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »