



रायपुर-अभी तक आपने गोबर चोट्ठा सुना होगा,गोबर चोट्टी भी सुना होगा,पर छत्तीसगढ़ ने एक और नाम दे दिया गोबर खउआ तपो। जी हां छत्तीसगढ़ में गोठानों के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के नाम पर सरकार ने 229 करोड़ रुपए के गोबर खा लिया है,ऐसा आरोप भाजपा के सोशल मीडिया सेल की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रश्मि सोनकर ने एक वीडियो जारी कर मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उर्फ कका पर लगाया है। वहीं अगर इसकी जांच की जाएगी तो प्रसिद्व चारा घोटाले में जिस तरह चारा को लालू प्रसाद यादव ने खा लिया था,ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोबर खा लिया है,जिसकी सर्जरी करने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।