चिरमिरी-पिछले दिनों मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई वीभत्स घटनाओं के विरोध में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए चिरमिरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ चिरमिरी शहर के हल्दीबाड़ी में मशाल रैली निकालकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी की नीता भट्टाचार्य का कहना है कि मणिपुर में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे है, देश की बेटियों की अस्मत से खेला जा रहा है, और केंद्र की सरकार चुप्पी साधे बैठी है और कोई कड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन में मनेन्द्रगढ़ विधायक डा विनय जायसवाल,नगर निगम की सभापति गायत्री बिरहा,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नीता भट्टाचार्य,निगम के जनप्रतिनिधिगण, बेटी बचाओ मंच चिरमिरी के लोगों के साथ काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।
मणिपुर घटना को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप,निकली मशाल रैली
bsplnews
खबर सुनें
स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें
[democracy id="3"]