रायपुर/मनेन्द्रगढ़-देश में महंगे गैस सिलेंडर को लेकर जिस प्रकार से हर किचन का बजट प्रभावित हो रहा है,उसे लेकर देश की सबसे बड़ी अर्धशासकीय कंपनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ के शहर वासियों को जल्द ही सस्ती गैस सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा मनेन्द्रगढ़ के बीच शहर में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में शहर की पहली नागरिक तथा मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के द्वारा अपना पहला पंजीयन कराकर शहर वासियों को सस्ती दरों पर गैस सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अपील किया गया है। कार्यक्रम के दौरान डॉ अंशुल सिंह , पार्षद गोपाल गुप्ता,सतीश गुप्ता,भारत पेट्रोलियम की ओर से टेरटरी प्रबंधक विनय कुमार,रजत शर्मा एवं भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
गैस पाइपलाइन आखिर क्यों और क्या है लाभ-
01. गैस पाइप लाइन के बिछने से गैस सुविधा सीधे लोगों के किचन तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
02. उपभोक्ताओं को वर्तमान स्थिति में गैस सिलेंडर बुक कर डिलेवरी में लंबा समय लगना।
03. गैस पाइपलाइन बिछने से उपभोक्ताओं को प्रयोग किए गए गैस का ही भुगतान करना है,जबकि वर्तमान में आ रहे सिलेंडरों में बाटम में 500 ग्राम से लेकर 01 किलोग्राम तक के सिलेण्डर बच जाते हैं,जिसका प्रयोग उपभोक्ताओं के द्वारा नहीं किया जा सकता,जिसका सीधा फायदा कंपनियों को होता है।
04. वर्तमान में गैस सिलेंडर के लाने ले जाने में लगने वाले कर के कारण सस्ती गैस उपभोक्ताओं को मंहगे दामों में उपलब्ध होता है,जबकि गैस पाइपलाइन बिछने के कारण लाने ले जाने के करों से उपभोक्ताओं को राहत मिल सकेगी,जिसके बाद औसतन उपभोक्ताओं को वर्तमान दर से 30% कम दामों में गैस सुविधा सीधे किचन तक उपलब्ध हो सकेगी।
05.गैस सिलेंडर के सब्सिडी और अन्य विवादों से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
06.24 घंटे गैस आसानी से उपलब्ध।
कंपनी के टेरटरी प्रबंधक ने की लोगों से अपील-
कंपनी के छत्तीसगढ़ के टेरटरी प्रबंधक विनय कुमार ने लोगों से अपील की है कि सर्वे कार्य पूर्णतः निशुल्क है,इस हेतु किसी भी प्रकार से पैसों कि लेन-देन ना करें एवं अधिकृत व्यक्तियों के परिचय पत्र देखने के उपरांत ही घरों में प्रवेश करने दें। प्रबंधक ने बताया कि सभी उपभोक्ता अपने अपने आधार कार्ड की फोटोकापी एवं चालू मोबाइल नम्बर अधिकृत सर्वेकर्ता को अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराएं।
कंपनी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-
कंपनी ने लोगों को शक होने के दृष्टिकोण से हेल्पलाइन नम्बर 89620-26193 जारी किया है,जिसमें उपभोक्ता तत्काल संपर्क कर सकते हैं। वहीं कंपनी ने शहर में सर्वे कार्य हेतु कुछ चुनिंदा लोगों को अधिकृत किया है जिसमें कंपनी की ओर से सर्वे कार्य में शामिल लोगों को परिचय पत्र भी उपलब्ध कराया है।