बैकुंठपुर-वैसे तो महिलाएं हमेशा ही उर्जावान होती हैं पर कोरिया जिले में कुछ महिलाओं ने अपनी एक अलग ही उर्जा बना रखी है। बताना चाहेंगे कि बैकुंठपुर की वर्षा दास जो स्वयं एक मेहंदी आर्टिस्ट हैं,ने दिनांक 15 से 19 जुलाई तक बैकुंठपुर में फ्री मेंहदी क्लासेस का आयोजन कर रही हैं। वर्षा दास कहती हैं कि मेंहदी आज हर वर्ग की जरूरत ही बन गई है जो विभिन्न त्योंहारों में विशेष रुप से महिलाओं के द्वारा फैशन के तौर पर लगवाई जाती है,और सही मेंहदी कैसे लगानी है,इस बात की जानकारी अधिकांश लोगों को आज भी नहीं हैं, इसलिए ही यह मेंहदी क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सावन आए और सावन का महोत्सव ना हो,ऐसा भला हो सकता है क्या? बैकुंठपुर की एक और महिला शादिका बेगम जो स्वयं एक ब्यूटीशियन हैं और पार्लर का संचालन करती हैं,के द्वारा बैकुंठपुर में शहनाज़ ब्यूटी जोन के नाम से सावन मेला का आयोजन कर रही हैं। सावन मेरे का यह आयोजन दिनांक 19 जुलाई 2023 को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रमा राय,वोग ब्यूटी पार्लर की संचालिका निमिका सिंह,तन्नु,रुद माईकल, रजनी शर्मा, अलीशान ब्यूटी पार्लर की रेखा शर्मा, करिश्मा जायसवाल,नेहा सोबती,देविका पार्लर सोनहत की संचालिका देविका, सरिता सिंह,शमीम आफरो सहित अन्य सभी ब्यूटीशियनों के द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पेपर डांस,डी जे डांस, कुर्सी दौर आदि सभी प्रकार के आयोजन किए जाएंगे।
महिलाओं से जुड़ी खबर……कोरिया में ब्यूटीशियन करने जा रहे दो आयोजन,कौन कौन से हैं दो आयोजन,पढ़ें पूरी खबर…
bsplnews
खबर सुनें
स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें
[democracy id="3"]