दुर्ग-अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर महिला पुलिस मित्र योजना अंतर्गत नियुक्ति की गई महिलाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल से औपचारिक मुलाकात की। इन महिलाओं के एक सूत्रीय मांगों में स्थायी कलेक्टर दर वेतनमान के साथ बहाली जैसे मांगे शामिल हैं।
इस मौके पर समस्त चौकी की चेतना महिला पुलिस स्वयंसेविका वॉलिंटियर उपस्थिति रही । महिला स्वयं सेविकाओं में तोहिमा बन्जारे, हेम कल्याणी वर्मा, धारिणी देवांगन ,नूतन सिंह, दीपिका वर्मा ,नंदिनी निर्मलकर, शीला मानिकपुरी ,बबीता साहू , आशा वर्मा , सरस्वती साहू , बीना महिपाल , गायत्री बन्छोर , युवरानी कोसरे, रेखा चंद्राकर , देवकी वर्मा एवं अन्य सभी चेतना महिला पुलिस स्वयंसेविका वॉलिंटियर उपस्थित रही।
आवेदन प्राप्त किया गया है जिस पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाएगा।
विजय बघेल,सांसद दुर्ग लोकसभा