महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करने जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित,भेजा दिशा भ्रमण में

खबर सुनें

सूरजपुर-जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों को जागरूक कर उन्हें सशक्त करने का प्रयास निरंतर जिला प्रशासन और महिला एंव बाल विकास विभाग के अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। इसे लेकर ही जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण, आयोपार्जन गतिविधियों को बढ़ावा देने और कार्य कैसे कर सके की शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से समूह की महिलाओं को अन्य राज्यों के सफलतापूर्वक काम कर रहे स्वसहायता समूहों के क्रियाकलापों के अध्ययन हेतु एक दिवसीय दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम रखा गया । शासन के दिशा-निर्देश के अनुक्रम में जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया द्वारा ओड़गी सीडीपीओ मीरा कुरील के नेतृत्व में दिनाक-08.09.2023 को जिले से 50 महिलाओं के दल को दिशा-दर्शन भ्रमण अंतर्गत संस्था लिज्जत पापड़ जबलपुर (म0प्र0) का भ्रमण कराया गया। उक्त दल मे विकास खंड रामानुजनगर, प्रतापपुर, सिलफिली, सूरजपुर, प्रेमनगर के स्व सहायता समूह की महिलाओं को भ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य उन्हें सशक्त करना है ताकि वे मजबुत होकर समाज में एक विशिष्ट मुकाम हासिल कर सकें। इस दल के द्वारा विश्व प्रसिद्ध महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़ उद्योग के कार्यो को नजदीक से देखा गया। इस अध्ययन दल मे पर्यवेक्षक रोशनी पटले, रोशन झा,सबरीन,विनीता, अमित भरिया आदि कर्मचारी भी शामिल थे।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »