कुपोषित कोरिया का लक्ष्य लिए कोरिया जिला प्रशासन नहीं खाली करा रहा नियम विरुद्ध से आबंटित क्वार्टर
ऐशो आराम की जिंदगी बिताने सेक्टर पर्यवेक्षक प्रभा लकड़ा के नाम पर तात्कालीन एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने किया नियम विरुद्ध तरीके से हाउसिंग बोर्ड का क्वार्टर एलाट
जिला कलेक्टर एवं डीपीओ सहित सेक्टर पर्यवेक्षक प्रभा लकड़ा के सामने बन रहे मूक दर्शक,दोषियों को संरक्षण देने का हो रहा पूर्णतः एहसास
बैकुंठपुर/सोनहत-सविंधान में लोक सेवकों और नियंत्रण अधिकारियों की नियुक्ति लोक हित को देखते हुए ही की गई है पर शायद कोरिया जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की एक सेक्टर पर्यवेक्षक जिला प्रशासन और विभाग पर संभवतः इस कदर भारी पड़ रही है,कि नियमविरुध तरीके से आबंटित क्वार्टर को खाली करा पाने में प्रशासन को नानी याद आ जा रही है। बताना चाहेंगे कि सोनहत राजस्व क्षेत्र में तात्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रशांत कुशवाहा के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अपने चहेते सेक्टर पर्यवेक्षक प्रभा लकड़ा को शासन के सभी नियम कानून को दर किनार करते हुए अन्य आवेदनकर्ताओं को नजर अंदाज कर अपनी मनमर्जी कर क्वार्टर आंबटित किया गया है। वहीं सेक्टर पर्यवेक्षक के पद से उपर की अधिकारी कहे जाने वाली परियोजना अधिकारी के द्वारा भी आज तक भी कोई कारण बताओ नोटिस जारी नहीं किया गया और ना ही कोई कार्यवाही की गई। वहीं जब विभाग के जिला अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद भी स्वंय महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी रमेश साहू ने भी अपने जिला कार्यालय से कोई पत्र सेक्टर पर्यवेक्षक को जारी नहीं किया गया,तो इससे यही आंकलन लगाया जा सकता है कि जब स्वयं संचालनालय से कोरिया जिले में जिला कार्यक्रम अधिकारी के रुप में पदस्थ हुए रमेश साहू ने भी कोई कार्यवाही करने की बजाय चुप्पी साध रखें हैं तो स्पष्ट है महिला एवं बाल विकास विभाग जो प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के लगाई गई चोंट में अब तक सेक्टर पर्यवेक्षक प्रभा लकड़ा को आबंटित क्वार्टर को खाली कराने हेतु कोई मरहम पट्टी तक भी नहीं की जा रही। साफ दिख रहा है कि सभी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य परिक्षेत्र में बने हाउसिंग बोर्ड में क्वार्टर एलाट कर ऐशो आराम की जिंदगी बिताने ही सेक्टर पर्यवेक्षक प्रभा लकड़ा के नाम पर तात्कालीन एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने किया नियम विरुद्ध तरीके से हाउसिंग बोर्ड का क्वार्टर एलाट किया है जिस पर परियोजना अधिकारी से लेकर स्थानीय आला अफसरों सहित पूरा कोरिया जिला प्रशासन कुपोषित कोरिया का लक्ष्य की पूर्ति हेतु ही सेक्टर पर्यवेक्षक को नियमविरुद्ध तरीके से आबंटित क्वार्टर नहीं खाली करा पा रहे। अब देखना लाजमी होगा कि डीपीओ रमेश साहू अपने अधीनस्थ सेक्टर पर्यवेक्षक प्रभा लकड़ा के द्वारा वर्ष 2020 से लेकर आज तक का भवन संबंधी जानकारी मंगवा कर अवलोकन करते हैं और फर्जी पाए जाने पर कोई कार्यवाही करेंगे या फिर टाएं टाएं फिश हो जाएंगे। वहीं क्या कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह तत्काल सेक्टर पर्यवेक्षक प्रभा लकड़ा को आबंटित क्वार्टर को निरस्त करने का फरमान सुना एक बेहतरीन कलेक्टर और बेहतरीन आई ए एस अफसर के रुप में पहचान बनाने में सफल हो पाते हैं या नहीं?