रायपुर-आत्म निर्भर के क्षेत्र में कराटे जैसे खेल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह संभाग सरगुजा अंतर्गत आने वाले कोरिया जिले के निवासी गौरव कुमार एंव टीम ने क ई गोल्ड मेडल जीत ना सिर्फ अपने क्षेत्र, बल्कि जिला, सरगुजा एंव प्रदेश का नाम रोशन किया है। बताना चाहेंगे कि पिछले दिनों विशाखापट्टनम में आयोजित 07 अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारत समेत नेपाल,बांग्लादेश,मलेशिया,सऊदी अरब,भूटान,नाइजीरिया,यूनाइटेड किंगडम समेत अन्य देश से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में फिल्म अभिनेता एंव तमिल फिल्मों में अपने बेहतर अभिनय से लोगों की पहली पसंद बने सुमन तलवार उपस्थित थे।
इस आयोजन में प्रथम स्वर्ण पदक कुमाइट सब जूनियर 15 से 20 किग्रा वर्ग में कोरिया जिले एंव कोयलांचल नगरी चर्चा के अधिवक्ता रवीन्द्र कुमार सिंह के पुत्र अंशुल कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक पर अपनी मोहर लगवाई।
वहीं 65 से 70 कि.लो. सीनियर कुमिते कुमार गौरव,50 से 55 कि.लो में आकाश कुमार, 40 से 45 कि.लो में देवेन्द्र कुर्रे, 50 से 55 कि.लो में मनोज कुमार, 70 से 75 कि.लो. में मुकेश कुर्रे ने रजत पदक हासिल किया। महिला वर्ग में 40 से 45 किलो ग्राम में रूपा ने सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं क्षेत्र में इसे लेकर खुशी का माहौल व्याप्त है। बताना चाहेंगे कि पूरी टीम ने शिहान वरुण पांडे और सेंसाई रुक्मणी रानू के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एंव प्रशिक्षण में इस उपलब्धि को हासिल करने में सफलता अर्जित की है।