मुख्यमंत्री श्री बघेल से छ.ग. कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात* *मुख्यमंत्री को ‘कृषि एवं प्रदेश के किसानों के विकास में राजस्व विभाग का योगदान’ सम्मेलन का दिया आमंत्रण

खबर सुनें

रायपुर, 5 जुलाई 2023-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को इस दौरान संघ द्वारा राजधानी रायपुर में ‘कृषि एवं प्रदेश के किसानों के विकास में राजस्व विभाग का योगदान’ के थीम पर आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। सम्मेलन का आयोजन जुलाई माह के चतुर्थ सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रातांध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार लहरे, कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री संध्या नामदेव , कोषाध्यक्ष श्री लखेश्वर किरण , प्रवक्ता शशिभूषण सोनी उपाध्यक्ष डॉ. अंजलि शर्मा सहित सदस्य श्री राकेश कुमार देवांगन, श्री मनीष देव साहू उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सहजता से आमंत्रण स्वीकार कर अपने कार्यक्रम में समय को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। संघ के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता यक्त की है।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »