



रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के द्वारा किए गए वादे के अनुसार संघ के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधानसभा सत्र के दौरान मुलाकात कराई गई। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एंव महासंघ के प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू की उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव से मुलाकात हुई। दोनों से मुलाकात के दौरान किए गए चर्चा अनुसार प्रदेश के सबसे वरिष्ठ ब्यूरो क्रेट्स मुख्य सचि अमिताभ जैन से मंत्रालय में नियमितीकरण समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ से टेबल टॉक करने की तैयारी है। संविदा कर्मचारी के 27% वेतन वृद्धि, दैनिक वेतन भोगी के 4000 वेतन वृद्धि और अतिथि शिक्षकों के वेतन में 2000 की वृद्धि उपरांत अन्य कर्मचारी इस बैठक पर उम्मीद लगाए हुए है जिसे लेकर 21 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अन्य वर्ग के कर्मचारियों के हितों में निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है।