मृतक नारायण के परिवार को न्याय दिलाने एवं ख़राब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाजपा निकालेगी एक दिवसीय मशाल रैली

खबर सुनें

 

एमसीबी-पिछले दिनों मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खराब चिकित्सा व्यवस्था के कारण मृत घोषित किए गए आटो चालक नारायण पतवार एंव परिवार को न्याय दिलाने के प्रयोजन से भाजपा 24 जुलाई 2024 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मशाल रैली का आयोजन करेगी। बताना चाहेंगे कि विगत 21 जुलाई,दिन -शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में मौहारपारा वार्ड क्र 6 निवासी नारायण पतवार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसे परिजन पीड़ित को लेकर शाम 4 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ पहुंचे जहां मेडिकल स्टाफ ने प्राथमिक इलाज उपरांत परिजन सीएमएचओ को फोन लगाते रहे और सीएमएचओ निजी चिकित्सालय मे मरीज को देखने मे ब्यस्त हो गये, जिसकी वजह से परिजन 4 घंटे तक डॉक्टर का इंतजार किये। लंबे इंतजार के बाद अंततः जब सीएमएचओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तब तक मरीज की मौत हो गई थी जिसको लेकर अस्पताल मे काफी हंगामा हुआ जिसके विरोध मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा मृतक नारायण पतवार के परिजनों को न्याय दिलाने सामने आई है,जिसे लेकर 24 जुलाई 2023 दिन् सोमवार को समय 3 बजे सायं,गांधी चौक स्थित शीतला मंदिर के सामने धरना प्रदर्शन ,जन आक्रोश सभा एवं नगर मे मशाल रैली का आयोजन करने जा रही है। उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।

भाजपा ने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने निम्न मांगे प्रशासन के सामने रखी है-

01. मृतक के परिवार को 5000000 पचास लाख रुपए मुआवजे की राशि प्रदान की जाये।

02.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाये।
03.समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ के चरमराई स्वास्थ्य ब्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए।

04.चिकित्स्कों के द्वारा मृतक के परिवार व अन्य लोगो के विरुद्ध की गई झूठी शिकायत को लेकर क्षेत्र की जनता मे ब्याप्त जन आक्रोश है जिसकी निष्पक्ष जाँच कर शिकायत निरस्त किया जाये।

उक्त मांगो को लेकर भाजपा ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने की लोगों से अपील की है।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »