रायपुर -छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन(अपाक्स) के रायपुर जिला अध्यक्ष पद से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र देवांगन को अपना इस्तीफा भेज दिया है। वहीं रवि गढ़पाले ने भेजे गए पत्र में इस्तीफा की असली वजह निजी कारणों से होना उल्लेख किया है पर संभवतः दिख रहा है कि प्रदेश में अनियमित कर्मचारियों के शांत होना,संगठन के प्रति रुचि ना दिखाना, सदस्यता,बैठकों में अपनी उपस्थिति ना दिखाना भी मुख्य वजह माना जा सकता है जिसका कहीं न कहीं प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को बड़ा खामियाजा भुगतना भी पड़ सकता है।
स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें
[democracy id="3"]