



दिल्ली/रायपुर-एम्स अस्पताल यानी भरोसे का अस्पताल जिसकी गिनती देश के सर्वोच्च अस्पतालों में होती है जो इस समय जिम्मेदार डायरेक्टर की बाट जोह रहा है। बताना चाहेंगे कि डा नितिन एम नागरकर जो इस संस्था के निदेशक रह चूके है जो लगभग तीन माह पहले सेवानिवृत्त हो गए हैं,जिनके कार्यकाल से लोगों में संतुष्टि थी, लेकिन वर्तमान में एम्स रायपुर में डायरेक्टर का पद रिक्त है,तथा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वर्तमान में अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। संपर्क करने पर बताया जाता है कि अभी यहां कोई डायरेक्टर नहीं है,और अगर किसी को कोई परेशानी हो तो अस्पताल परिसर में किसके पास शिकायत लेकर जाए जब कोई जिम्मेदार अधिकारी ही ना हों। वहीं अब सवाल यह है कि राज्य की राजधानी जहां स्वंय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका पूरा महकमा रह रहा हो,वहां अगर स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है तो भला राज्य के अन्य जिलों में क्या हो सकता है,इसका आंकलन लगाया जा सकता है। बहरहाल अब देखना होगा कि क्या स्वास्थ्य मंत्रालय एम्स रायपुर में स्थायी डायरेक्टर की नियुक्ति करता है या फिर पूर्व डायरेक्टर डा नितन एम नागरकर की सेवा में एक्सटेंशन होगा या फिर अस्पताल को यू़ ही लचर हाल में छोड़ दिया जाता है।