चिरमिरी-लायंस क्लब चिरमिरी वरदान सेवा भावी संस्था है जो कि समय समय पर लोगों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित करती है । ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य जागरूकता हेतु ठग्गांव में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संस्था के तत्वाधान में कराया गया । आयोजन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस. कुजूर , डॉ आर. एस. यादव , डॉ जी. कुशवाहा , एस. एन. बनर्जी व स्टाफ के द्वारा लगभग 350 मरीजों के निशुल्क शुगर , बी पी , एच बी , सिकल सेल आदि का परीक्षण कर दवा वितरण किया गया । आयोजन में अरुणोदय पांडेय जिला मंत्री भाजपा , रामप्रताप सिंह, अशोक खरे अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
लायंस क्लब के सभी सदस्यों के इस प्रयास की अतिथियों द्वारा सराहना की गई । कार्यक्रम में लायन मुनमुन जैन , संतोषी पांडेय , प्रीति अग्रहरी , सुमन अग्रवाल , अमिता खोडियार , ललिता जायसवाल , साधना कथूरिया , देवयानी चक्रवर्ती , पायल ठाकुर , संध्या केसरवानी , अंजना जायसवाल , सुजाता भारद्वाज, जिगना जेठवा , ममता पढ़ियार, स्पिता चक्रवर्ती की उपस्थिति रही ।