शहर का गौरव बने कुमार गौरव, प्रदेश सचिव के पद पर हुई नियुक्ति

खबर सुनें

रायपुर/बैकुंठपुर-शहर का गौरव बने कुमार गौरव, प्रदेश सचिव के पद पर हुई नियुक्ति। जिले के युवा समाजसेवी कुमार गौरव को राज्य कराटे संघ के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्तिपत्र प्रदान किए जाने पर शहर,जिला एंव संभाग वासियों के खेल प्रेमियों में हर्ष व्यप्त है। बताना चाहेंगे कि कुमार कोरिया जिले के चरचा कालरी के रहवासी एंव अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह के छोटे भाई हैं।

कुमार को यह नियुक्ति पत्र युनाइटेड शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन एंव फिल्म अभिनेता डॉक्टर सुमन तलवार,राष्ट्रीय अध्यक्ष क्योसी हैदर अली के निर्देशानुसार राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष सनत राठौर, निर्देशक संतोष गुप्ता एवं राज्य प्रमुख वरुण पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया है। कुमार की नियुक्ति पर सेन्साई रानू मैम, आकाश, चांदनी, वर्षा, देवेन्द्र, मनोज, राजू, पार्वती ,मुकेश एंव सभी शुभचिंतकों ने इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं । वहीं कुमार ने अपने नियुक्ति पर कहा कि हमें खेल में रुचि रखने वाले प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रयास करना है।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »