रायपुर-पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा प्रदेश के लगभग ढेड़ लाख लोगों के नियमितीकरण को लेकर कई आंदोलन कर राज्य सरकार के उपर दबाव बना रहे थे,जिसका परिणाम अब धीरे धीरे दिखने लगा है। वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के निर्देश पर डिप्टी सीएम के कार्यलय से छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव के उप सचिव को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले एंव प्रदेश सचिव भूपेन्द्र साहू को मुख्यसचिव से मुलाक़ात कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसे लेकर संभव है कि जल्द ही कोई न कोई सकारात्मक कदम उठाए जा सकते हैं। बहरहाल अब देखना लाजमी होगा कि आखिर मुख्य सचिव अमिताभ जैन कब इन्हें मुलाकात का समय देते हैं।