अम्बिकापुर-सावन का मौसम हो और सुंदरियां का जमावड़ा ना हो,भला यह कैसे संभव है। जी हां,सावन के मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों की तरह ही छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग मुख्यालय में स्नेहालय फाउंडेशन के बैनर तले जिले के प्रसिद्ध पंचानन होटल में सावन सुंदरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत ज्योत्सना पालोरकर के सुरीली आवाज में गाए हुए सावन के गीत से शुरू हुआ सावन सुंदरी का कार्यक्रम,जो सभी का मन मोह लिया।तत्पश्चात शिल्पी सेठिया, जया बोथरा, राखी गोस्वामी, और दीक्षा उपाध्याय (आकृति ब्यूटी पार्लर) के द्वारा नेपाली गाने पर ग्रुप नृत्य किया गया जो सभी को झुमने पर विवश कर दी।
सावन सुंदरी कौन होगी इन तीन बिंदु पर आधारित था सावन सुन्दरी का कार्यक्रम,क्या थे वो तीन बिंदु, जानें
01.मैचिंग की संख्या
02.फिटनेस का राज
03.जूरी के द्वारा दो अन्य प्रश्न के उत्तर देने पर।
कार्यक्रम को दो अलग अलग वर्गों में विभाजित किया गया था,जिसमें से एक वर्ग 40 से कम आयु की महिलाओं का और दूसरा 40 से आयु के ज्यादा का। 40 से कम आयु की महिलाओं में वर्षा जैन , जया बोथरा, बबली नेताम, बुधमैत ,नीलम कोठारी,प्रियंका चोपड़ा,रेनू भारती, गीत मनहोत,स्वीटी महनोतअनामिका अग्रवाल, शिल्पी सेठिया,दीक्षा उपाध्याय, कोमल, मधु आदि युवा महिलाओं ने पूरे दमखम के साथ हिस्सा लिया जिसमें सावन सुंदरी के रुप में जया बोथरा विजेता बनीं,जिनके द्वारा राजस्थानी परिवेश की एक अलग पहचान बताई,जबकि दूसरे स्थान पर स्वीटी महनोत एंव तीसरे स्थान पर वर्षा जैन रहीं।
वहीं 40 से ज्यादा आयु वर्ग में मंजू गुप्ता ,राखी गोस्वामी शकुंतला सिंह ,शशी सिंह ,अर्चना सिंह,इंदु भारती ,शारदा जयसवाल, हेमलता जैन, बबीता जैन, आशा जयसवाल हेमा जैन, सरोज गुप्ता ,मधु चौदहा. माधुरी गुप्ता ,राधिका डागा ,शीला सिंह, नीलम राजवाड़े आदि महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें जूरी ने प्रथम स्थान पर अर्चना श्रीवास्तव,दूसरी विजेता मंजु गुप्ता एंव तीसरे स्थान पर राखी गोस्वामी को चयन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि वंदना दत्ता के द्वारा दिए गए उद्बोधन में उपस्थित सभी महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी तथा सावन में ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर संचालन के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही शिवजी की शक्ति भक्ति की बात को लेकर भी चर्चा किया गया।
कार्यक्रम में काजल जैन,नीलम जैन, बबीता, हेम लता शर्मा, आरना जैन स्वस्ति जैन आदि महिलाएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम में आकर्षण का एक अन्य मुख्य केंद्र विक्टोरिया पब्लिक स्कूल की उप प्रचार्या तुलसी शर्मा और अर्जिता सिन्हा को सम्मानित करना था,जिनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है।
अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी वंदना दत्ता,भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री मंजुषा भगत एंव इवेंट आर्गनाइज़र सविता सिंह रहीं। कार्यक्रम में जज के रुप में शिशु मन्दिर की प्रचार्या मीरा साहू और कला में निपुण शिक्षिका अकस्मिता छाजेड उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का आयोजन स्नेहालय फाउंडेशन की अध्यक्ष ममोल कोचेटा एवं सहयोगी डा पूर्णिमा सिंह के द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम का संचालन ममोल कोचेटा एवं ज्योत्सना पालोरकर ने किया,वहीं आभार व्यक्त पूर्णिमा सिंह के द्वारा किया गया।